ब्रेकिंग न्यूज़,/उत्तरप्रदेश शासन लखनऊ-दिनाँक-29-12-2020
उत्तर प्रदेश की
तहसीलों में तहसीलदार ( न्यायिक ) की ताकत में इज़ाफ़ा
उत्तरप्रदेश राजस्व संहिता,2006(उत्तरप्रदेश अधिनियम संख्या 8 सन 2012) की धारा 14 की उपधारा 2 और 2019 कि शक्तियों को अधीन प्रयोग करके राज्यपाल उक्त अधिनियम की धारा 67 क अधीन तथा चिन्हित रूप में सहायक कलेक्टर के कृत्यों का निर्वहन करने के लिए दिनाँक 11 फरवरी,2016 से तहसीलदार और तहसीलदार (न्यायिक) प्राधिकृत करती है।
आज्ञा से
रेणुका चौधरी
अपर मुख्य-सचिव
संख्या व दिनाँक तदैव
प्रतिलिप निम्नलिखित को सूचनार्थ एवम प्रेषित
1) आयुक्त एवम सचिव, राज्य परिषद उत्तरप्रदेश, लखनऊ ।
2) समस्त मंडलायुक्त उत्तरप्रदेश ।
3) समस्त जिलाधिकारी उत्तरप्रदेश ।
4) गॉर्ड फ़ाइल ।
आज्ञा से
(महेंद्र सिंह)
विशेष सचिव
(लखनऊ से न्यूज़ 17 इंडिया ब्यूरो-कोऑर्डिनेटर राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट….)