ब्रेकिंग न्यूज़/आगरा
दिनाँक-10-08-020
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की आगरा में एक बैठक के दौरान अचानक तबीयत बिगडने से/मेडिकल टीम द्वारा चेक करने पर तबियत में हुआ सुधार
उत्तरप्रदेश के डिप्टी सी एम दिनेश शर्मा कोरोना संक्रमण को लेकर बैठक कर रहे थे, उसी दौरान उनकी तबीयत अचानक खराब गई. इसके बाद मेडिकल टीम को बुलाकर उनका चेकअप कराया गया. अब वह ठीक हैं और आगरा से मथुरा जा रहे हैं.
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आगरा में सर्किट हाउस में बैठक कर रहे थे. इस दौरान अचानक उनकी नाक से खून निकलने लगा. बैठक में मौजूद अफसरों ने फौरान मेडिकल टीम बुलाई और चेकअप कराया गया. बताया जा रहा है कि उपमुख्यमंत्री पूरी तरह ठीक हैं. मथुरा के लिए निकल चुके हैं.
दिनेश शर्मा की तबीयत ऐसे समय बिगड़ी है, जब उत्तर प्रदेश में कई मंत्रियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. कोरोना वायरस से संक्रमित यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक की हालात बिगड़ने पर उन्हें पीजीआई में एडमिट कराया गया था. बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार में अब तक कई मंत्रियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिल चुकी है. योगी सरकार में मंत्री जय प्रताप सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह, धर्म सिंह सैनी और चेतन चौहान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
(न्यूज़17 इंडिया संवाददाता राजन द्विवेदी की रिपोर्ट—–)