Thu. Jan 16th, 2025

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद का बयान

 

 

 

लखनऊ अपडेट

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद का बयान

इस समय आइसोलेशन वार्ड में 2916 लोग रखे गए हैं।

जिनका इलाज विभिन्न चल रहा है, फैसिलिटी क्वारंटाइन में 8507 लोग हैं।

कल प्रदेश में सर्वाधिक 9981 सैंपलों की जाँच हुई है।

अभी तक राज्य में कुल ढाई लाख से ज्यादा सैंपलों की जाँच हुई

कल 918 पूल 5-5 सैंपल वाले और 71 पूल 10-10 सैंपल वाले लगाए गए

सर्विलेंस का काम लगातार चल रहा है।

अब तक 12998 एरिया में सर्विलेंस का काम हुआ है।

इसमें 96773 टीमों ने काम किया

कुल 3,81,85,073 लोगों की निगरानी की गई है।

पिछले 24 घंटे में कुल 218 नए मामले सामने आए हैं।

प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 2842 मामले हैं।

अब तक कुल 4244 मरीज पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464