Tue. Apr 8th, 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राज्य में कोरोना के हालात का जायजा लेने के लिए बैठक की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राज्य में कोरोना के हालात का जायजा लेने के लिए बैठक कीblank. मीटिंग में उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को कोरोना से निपटने के लिए कई निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए डोर टू डोर सर्वे के काम में कोई भी कोताही न की जाए.

प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि यूपी में भी जल्द होम क्वारनटीन की व्यवस्था शुरू हो सकती है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग को इसकी SOP तैयार करने के लिए निर्देश दिए हैं.

बहरहाल, मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से संबंधित सभी सेवाओं और गतिविधियों को इंटीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल सेंटर से जोड़ा जाए. मुख्य सचिव डीजी हेल्थ की तत्काल नियुक्ति करें. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मरीज की स्थिति के अनुसार उसे लखनऊ के राम मनोहर लोहिया, एसजीपीजीआई, केजीएमयू और L1,L2 या L3 अस्पताल में भर्ती किया जाए.

Related Post