लखनऊ/08 जनवरी 2021
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी से की मुलाकात/कोरोना वैक्सीन को लेकर कुछ मुद्दों पर भी हुई चर्चा
लखनऊ. गुरूवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने नववर्ष के लिए शुभकामनाएं दी और कोरोना वैक्सीन को लेकर कुछ मुद्दों पर चर्चा किये । साथ ही प्रदेश में पंचायती चुनाव औऱ विधान परिषद के चुनाव होने वाले हैं जिसे लेकर चर्चा की गई। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से किये थे मुलाकात ।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर करीब 12 बजे के आसपास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। सीएम योगी की इस भेंट को राजनीतिक तौर से देखें तो उत्तर प्रदेश के होने वाले पंचायती चुनाव के तौर पर भी देखा जा रहा है। अभी फिलहाल उत्तर प्रदेश में विधान परिषद के चुनाव होने भी बाकी है उसको लेकर चर्चा की जा सकती है। विधान परिषद चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा की हो सकती है। इसके अलावा देखें तो मकर संक्रांति के बाद उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्रिमंडल के विस्तार को होने की संभावना है।
लखनऊ से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट