लखनऊ;
दिनांकः 16.07.2020
सार्वजनिक सूचना
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. के गोमती नगर स्थित प्रशासनिक भवन में सेवारत एक कर्मचारी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. के गोमती नगर स्थित प्रशासनिक भवन में सेवारत एक कर्मचारी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। ज्ञात हो कि यथोक्त कर्मचारी स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से विगत 3 दिनों से कार्यालय नहीं आ रहा था। सूचना मिलते ही, पूरी सावधानी बरतते हुए यूपी एम आर सी द्वारा तत्काल प्रशासनिक भवन को सैनिटाइज़ कराया गया।
अनलॉक-1 के बाद कार्यालय की गतिविधियों को गति प्रदान करने के लिए मई माह से सीमित संख्या में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशासनिक भवन बुलाया जा रहा है और स्टाफ़ सदस्यों में से सिर्फ़ 90 लोगों को कार्यालय आने की अनुमति है। फ़िलहाल, कार्यालय खुला हुआ है। और सभी काम पूर्ववत जारी हैं।
जनसंपर्क विभाग
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड.
लखनऊ से वीरेंद्र कुमार मिश्रा की रिपोर्ट