Sun. Feb 2nd, 2025

उत्तर प्रदेश सरकार ने आधी रात को प्रदेश के 14 आईपीएस अफसरों का हुआ तबादला

  1. लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने आधी रात को प्रदेश के 14 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया हैंblank blank। जिनमे 9 जिलों के पुलिस कप्तान भी शामिल हैं। इसमें उन्नाव, हरदोई, सिद्धार्थ नगर, रायबरेली, हमीरपुर, कुशीनगर,

कानपुर देहात और लखीमपुर खीरी के पुलिस कप्तान शामिल है।

अपराध के मोर्चे पर आ रही चुनौतियों को देखते हुए यह तबादले किए गए हैं।

आर्थिक अपराध अनुसंधान में तैनात आनंद राव कुलकर्णी को उन्नाव का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है।

उन्नाव में रहे रोहन पी कनय को हटाकर पीएसी प्रयागराज भेजा गया है।

हरदोई में एसपी अमित कुमार प्रथम अब यूपी 112 में एसपी होंगे।

कानपुर देहात में एसपी के पद पर तैनात अनुराग वत्स को हरदोई का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है।

एसपी यातायात राम अभिलाष त्रिपाठी को सिद्धार्थनगर का नया एसपी बनाया गया है।

रायबरेली में तैनात स्वप्निल ममगई को पुलिस उपायुक्त लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है।

हमीरपुर में एसपी आलोक कुमार अब रायबरेली के एसपी होंगे।

नरेंद्र कुमार सिंह एसपी प्रयागराज

गंगा पार को हमीरपुर का नया एसपी बनाया गया है।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)

Related Post

You Missed