उत्तर प्रदेश सरकार ने पशु स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार हेतु 37.735 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत
लखनऊः दिनांकः 11 नवम्बर, 2021
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में पशु स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार हेतु प्रदेश के विभिन्न जनपदों में जिला योजना अन्तर्गत स्वीकृत 192 पशुचिकित्साधिकारियों के पदो के सापेक्ष कार्यरत पशुचिकित्साधिकारियों के वेतन आदि के भुगतान हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष में 37.735 लाख (रूपये सैंतीस लाख तिहत्तर हजार पॉच सौ मात्र) रूपये की धनराशि स्वीकृत की है। यह धनराशि जनपद फतेहपुर, चित्रकूट, लखीमपुरखीरी, मुरादाबाद तथा गौतमबुद्धनगर के लिए स्वीकृत की गयी है।
इस संबंध में पशुधन विभाग द्वारा शासनादेश जारी करते हुए संबंधित जनपदों के मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि स्वीकृत धनराशि का आहरण/व्यय अनुमोदित कार्ययोजना एवं मदों में योजना हेतु निर्धारित गाइडलाइन्स का पूर्ण अनुपालन करते हुए सुनिश्चित किया जाए।