लखनऊ-उत्तरप्रदेश से बड़ी खबर:-
उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक चुनाव में भाजपा की एकतरफा एतिहासिक जीत ।
यदि वर्ष 1999 में भाजपा के शासनकाल को छोड़ दें तो 1991 से लेकर अप्रैल 2020 तक बैंक पर मुलायम सिंह यादव परिवार का कब्जा रहा या प्रशासक नियुक्त हुए।
ऐसा पहली बार है जब बैंक की 323 शाखाओं में से मात्र 19 पर ही विपक्ष काबिज हो सका। 293 स्थानों पर भाजपा ने परचम फहराया ।
(लखनऊ से डॉ, विरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट)