Thu. Feb 6th, 2025

उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ़ फारेंन्सिक सांइसेज की गवर्निंग बाडी की तृतीय बैठक आज अपर मुख्य सचिव, गृह अध्यक्षता में सम्पन्न

लखनऊ– 01 अगस्त 2022

(मीडिया सेल, गृह विभाग)
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0

उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ़ फारेंन्सिक सांइसेज की गवर्निंग बाडी की तृतीय बैठक आज अपर मुख्य सचिव, गृह अध्यक्षता में सम्पन्न

संशोधित बाइलाॅज उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट आफ फारेन्सिंक सोसाइटी 2022 को मिली मंजूरी

संस्थान की शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक संवर्ग की नियमावली भी हुई स्वीकृत

लखनऊः 1 अगस्त, 2022

उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फारेंन्सिक सांइसेज, लखनऊ के संचालन हेतु गठित बोर्ड आफ गवर्निंग बाडी की तृतीय बैठक आज अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में आज यहां लोक भवन स्थित सभा कक्ष में सम्पन्न हुई।

बैठक में संस्थान के लिए संशोधित बाइलाॅज उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ फारेन्सिंक सोसाइटी 2022 के विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी तथा उसमें जरूरी संशोधनो उपरान्त उसे मंजूरी प्रदान की गई। इसके अलावा संस्थान की शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक संवर्ग की नियमावली (द उत्तर प्रदेश स्टेट आफ फारेंन्सिंक साइसंेज सर्विसेज रेगुलेशन, 2022) पर भी विचारोपरान्त स्वीकृति दी गई।

बैठक में सचिव, गृह तरूण गाबा, पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण, संजय तरडे, अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस आयुक्त लखनऊ/निदेशक यू0पी0आई0एफ0एस0सी0, अपर पुलिस महानिदेशक, तकनीकी संवाएं, मोहित अग्रवाल, डिप्टी रजिस्ट्रार, ए0के0टी0यू0, डा0 राजीव कुमार सिंह के अलावा विशेष सचिव, गृह, प्राविधिक शिक्षा, न्याय एवं वित्त आदि भी उपस्थित रहे।
———
सम्पर्क-ः सूचनाधिकारी, प्रभात श्रीवास्तव

Related Post

You Missed


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464