Tue. Jan 7th, 2025

उपजिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत निर्वाचन कार्यालय में हुई बैठक…

सिद्धार्थनगर -18 जनवरी 2022

उपजिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत निर्वाचन कार्यालय में हुई बैठक…blank blank

सिद्धार्थनगर । विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए आवश्यक सेवा में लगे आवश्यक विभागों के कर्मचारियों को मतदान हेतु पोस्टल बैलेट उपलब्ध कराये जाने के संबध में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर की अध्यक्षता में जिला निर्वाचन कार्यालय में बैठक सम्पन्न हुई।

उक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर ने संबोधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आवश्यक सेवा में रखे गये विभाग के कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट उपलब्ध कराये जाने हेतु नोडल अधिकारी नामित कर ले तथा फार्म-डी पर कर्मचारियों की सूचना भरकर उप कृषि निदेशक/प्रभारी अधिकारी पोस्टर बैलेट को उपलब्ध करा दे।

इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अधिशासी अभियन्ता विद्युत आर0के0कुशवाहा, उप कृषि निदेशक/प्रभारी अधिकारी पोस्टल बैलेट अरविन्द कुमार विश्वकर्मा, जिला कृषि अधिकारी सी.पी. सिंह, स्वास्थ्य विभाग से डा0 मनोज चौधरी, पोस्ट आफिस से ए0आर0खान, यातायात से राहुल सिंह यादव, बी.एस.एन.एल. से जे0पी0सिंह तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464