Tue. Apr 1st, 2025

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मेडिकल कालेज के अन्तर्गत निर्माणाधीन 300 शैय्या चिकित्सालय का किया निरीक्षण

सिद्धार्थनगर 25 सितम्बर 2022

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मेडिकल कालेज के अन्तर्गत निर्माणाधीन 300 शैय्या चिकित्सालय का किया निरीक्षण

सिद्धार्थनगर। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल,विधायक बांसी जय प्रताप सिंह, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, जिलाध्यक्ष भाजपा गोविन्द माधव, जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार के साथ मेडिकल कालेज के अन्तर्गत निर्माणाधीन 300 शैय्या चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा निर्माणाधीन 300 शैय्या चिकित्सालय के भवन देखा गया। निरीक्षण के दौरान फायर सुरक्षा हेतु लगे पाइप की गुणवत्ता ठीक न पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उसे बदलवाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही भवन को निर्धारित समय में पूर्ण कराकर कर हैण्ड ओवर करने का निर्देश दिया।

blank blank blank

उपमुख्यमंत्री ने प्राचार्य मेडिकल कालेज को निर्देश दिया कि हैण्ड ओवर लेते समय गुणवत्ता की जांच कर ले। गुणवत्ता से किसी भी तरह का समझौता नही होना चाहिए।

Related Post