उरई (जालौन)/जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग की लापरवाही पर दिखाये कड़े तेवर, कड़े निर्देशों के साथ सप्ताहभर में मांगी रिपोर्ट

उरई (जालौन)सूचना विभाग जालौन स्थान उरई द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के आधार पर विधुत विभाग की काफी शिकायतें प्राप्त जिसमें मीटर न लगे होने पर भी विधुत बिल घर पर भेज दिये जाते हैं जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी अभियन्ता विधुत प्रथम एवं द्वितीय को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि रोस्टर बनाकर ब्लॉक स्तर पर कैम्प लगाकर समस्याओं का निस्तारण कराये तथा एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
आज की तहसील दिवस में समस्त विभागीय अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी कि कार्यालय में आने वाले आम नागरिकों से मधुर शब्दों का प्रयोग करते हुये उनके समस्याओं का निस्तारण करें। तहसील दिवस की शिकायतें दो दिवस से अधिक लम्बित न रहे। टीम बनाकर मौके पर उसे भेजकर स्थलीय निरीक्षण कराया जायेगा लापरवाही पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
उक्त बातें जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में तहसील उरई के तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये।
सर्वप्रथम उन्होने सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया। इसके उपरान्त पिछले सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये हुये प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की अद्यतन समीक्षा कर निर्देश दिया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के प्रार्थना पत्रों को लम्बित न रखा जाये। लम्बित प्रार्थना पत्रों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 77 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 06 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि आज आये हुये समस्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किये जाने में किसी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।
तदोपरान्त जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि तहसील दिवस में जो भी शिकायतें प्राप्त होती है उसे गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी तरीके से ससमय निस्तारण करे।
उन्होने यह भी कहा कि प्रत्येक तहसील दिवस के समाप्ति के उपरान्त किसी एक चयनित ग्राम का स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा तथा मौके पर जो भी समस्यायें आयेगी उसका निस्तारण भी किया जायेगा जिसमें संबंधित अधिकारी मौके पर रहने के भी निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सत्येन्द्र कुमार, वनाधिकारी अंकेश कुमार श्रीवास्तव, उप निदेशक कृषि आरके तिवारी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।
(उरई (जालौन) से रामु शर्मा की रिपोर्ट…)