Sat. Mar 29th, 2025

उरई (जालौन) मृदा स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत कृषकों को मिट्टी के सोलह तत्वों के अलावा पशुपालन और जैविक खेती की दी गई जानकारी

उरई (जालौन) मृदा स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत कृषकों को मिट्टी के सोलह तत्वों के अलावा पशुपालन और जैविक खेती की दी गई जानकारीblank blank blank blank

उरई (जालौन) सूचना विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के आधार पर आज सोलह तारीख को समय प्रातः ग्यारह बजे से दो बजे तक नेशनल मिशन फार सस्टेनेवल एग्रीकल्चर योजना के अन्तर्गत मृदा स्वास्थय कार्यक्रम में तीस कृषकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम निम्नानुसार चयनित ग्रामों में आयोजित किये जा रहे है जिसमें उपस्थिति कृषकों को मृदा मे उपलब्ध सोलह तत्वों के वारे मे,मृदा स्वास्थय कार्ड सम्वन्धी जानकारिया, पशुपालन व फसल अवशेष न जलाने एंव जैविक खेती के अतिरिक्त कृषि विभाग की विभिन्न जानकारियां दी गई।
ग्राम दमरास, विकासखण्ड महेवा मे कृषक प्रशिक्षण का आयोजन हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता एवरन सिंह, कृषक ने की जिसमे मुख्य वक्ता सुन्दर सिंह सेवा निवृत उप-सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, लक्ष्मीकांत द्विवेदी अध्यक्ष जनपद भूमि परीक्षण प्रयोगशाला उरई उपस्थिति रहे जिन्होने कृषकों को उपयोगी जानकारी दी।
ग्राम सिकन्ना, विकासखण्ड महेवा मे कृषक प्रशिक्षण का आयोजन हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता रामदास, कृषक ने की जिसमे मुख्य वक्ता एनडी निरंजन सेवा निर्वत वरिष्ठ कृषि रक्षा सहायक, उमेशचन्द्र चचोंदिया (प्रा०सहा०ग्रुप-वी), मुनेश (प्रा०स०ग्रुप-सी) उपस्थिति रहे जिन्होने कृषकों को उपयोगी जानकारी दी। ग्राम निपनिया, विकासखण्ड महेवा मे कृषक प्रशिक्षण का आयोजन हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता चन्द्रपाल, कृषक ने की जिसमे मुख्य वक्ता कैलाशनारायन झां सेवा निवृत सहायक विकास अधिकारी, प्रदीप कुमार (प्रा०सहा०ग्रुप-वी) उपस्थिति रहे जिन्होने कृषकों को उपयोगी जानकारी दी। ग्राम-नसीरपुर, विकासखण्ड महेवा मे कृषक प्रशिक्षण का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूरनसिंह, कृषक ने की जिसमे मुख्य वक्ता खुमान सिंह वर्मा सेवा निवृत अपर उपसम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, करूणाशंकर अवस्थी (प्रा०सहा०ग्रुप-वी), मोहित श्रीवास्तव उपस्थिति रहे जिन्होने कृषकों को उपयोगी जानकारी दी।
ग्राम हैदलपुर विकासखण्ड महेवा मे कृषक प्रशिक्षण का आयोजन हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता हरीशंकर, कृषक ने की जिसमे मुख्य वक्ता खुमान सिंह वर्मा सेवा निवृत अपर उपसम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, करूणाशंकर अवस्थी (प्रा०सहा०ग्रुप वी), मोहित श्रीवास्तव उपस्थिति रहे जिन्होने कृषकों को उपयोगी जानकारी दी।

(उरई (जालौन) से wisdom way संपादक रामु शर्मा की रिपोर्ट…)

Related Post