उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगीजी द्वारा कोविड 19 संक्रमण से दिवंगत हुए युवा पत्रकार स्व:अंकित श्रीवास्तव की धर्मपत्नी को 10 लाख की आर्थिक सहायता की चेक राशि प्रदान की गई..
कोविड 19 के कारण दिवंगत हुए पत्रकार स्व:अंकित श्रीवास्तव इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जनपद सिद्धार्थगर के मशहूर युवा पत्रकार की कोरोना संक्रमण से असमय मृत्यु हो गई थी। उनके परिवार के द्वारा काफी दवा लखनऊ तक करवाया, लेकिन कोरोना रूपी राक्षस ने जनपद के तेज तर्रार पत्रकार को हमेशा के लिए हम लोगो के बीच से जुदा कर दिया….
आज स्व: अंकित श्रीवास्तव पत्रकार की पत्नी श्रीमती अलंकृता श्रीवास्तवजी को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथजी के द्वारा लोकभवन में रु0 10 लाख की आर्थिक सहायता की चेक प्रदान की गयी…