सिद्धार्थनगर 24 जनवरी 2021
उ0प्र0 दिवस के मौके पर डॉ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री(राज्यमंत्री)की अध्यक्षता में द्वीप प्रज्ज्वलित कर राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का किया गया शुभारम्भ
आज लोहिया कलाभवन में मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उ0प्र0 सरकार डा0 सतीश चन्द्र द्विवेदी की अध्यक्षता एवं राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती इन्द्रवास सिंह एवं श्रीमती अर्चना चन्द्र, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही की उपस्थिति में द्वीप प्रज्ज्वलित कर ”उत्तर प्रदेश दिवस“ तथा राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक राम अभिालाष त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग, उपस्थित थे।
”उत्तर प्रदेश दिवस“ तथा राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम में सर्वप्रथम शिवपति इन्टर कालेज, शोहरतगढ़ की छात्राओं द्वारा सरस्वती बन्दना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गयी। इसके पश्चात शिवपति इन्टर कालेज, शोहरतगढ़ की छात्राओं एवं टीम द्वारा कपिलवस्तु गीत का गायन किया गया। इसके पश्चात उदयराज पब्लिक स्कूल पकड़ी की छात्राओं द्वारा कन्या भ्रूण हत्या पर नाटक तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं थीम पर नाटक प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात भूपेन्द्र त्रिपाठी सहायक अध्यापक राष्ट्रीय इन्टर कालेज, तुरकौलिया द्वारा उ0प्र0 स्थापना दिवस पर एक गीत प्रस्तुत किया गया। इसके बाद रघुवर प्रसाद जावसवाल सरस्वती शिशु मन्दिर की छात्राओं द्वारा एक नाटक प्रस्तुत किया गया।
”उत्तर प्रदेश दिवस“ तथा राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्य्रकम के अवसर पर मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उ0प्र0 सरकार डा0 सतीश चन्द्र द्विवेदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज हमारी बेटियां हर क्षेत्र में आगे उड़ान भर रही है। उ0प्र0 सरकार कन्या भ्रूण हत्या रोकने में सफल है। आज देश में बदलाव आ रहा है बेटिया किसी भी क्षेत्र में बेटो से पीछे नही है। पहले की अपेक्षा अब लोगो की सोच भी बदली है तथा बेटियों को हर क्षेत्र में छूट दी जा रही है तथा वे प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। 2017 में सरकार बनने के बाद महिलाओ तथा बेटियों की सुरक्षा के लिए एन्टी रोमियो का गठन किया गया तथा अनेक हेल्पलाइन नम्बर शुरू किया गया है जिससे किसी भी समय टोलफ्री नम्बरो पर काॅल करके सहायता प्राप्त कर सकती है। सरकार द्वारा दहेज रोधी विभिन्न कानून बनाये गये है। कन्याओं को बेहतर सुविघा देने के लिए मुख्यमंत्री सुमंगला कन्या योजना लागू की गयी है। आज सरकार द्वारा प्रत्येक गरीब को पक्का घर देने का काम किया जा रहा है। जिन घरो में शौचालय नही है उन्हे शौचालय दिया गया है तथा महिलाओं को उज्जवला योजनान्तर्गत रसोई गैस का कनेक्शन दिया गया है। आज उत्तर प्रदेश औद्योगिक प्रदेश बनने के पथ पर अग्रसर है। बच्चो को अच्छी शिक्षा दिये जाने के लिए स्कूलो का कायाकल्प कराया गया है तथा छात्रों को स्कूल ड्रेस, किताबे, बैग, स्वेटर जूता-मोजा दिया जा रहा है। स्मार्ट क्लास शुरू की गयी है। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उ0प्र0 सरकार डा0 सतीश चन्द्र द्विवेदी ने कहा कि पहले प्रदेश में सिर्फ 08 मेडिकल कालेज थे, आज प्रदेश में 14 मेडिकल कालेज है। मुख्यमंत्री जी का सपना है कि प्रत्येक जनपद में एक मेडिकल कालेज की स्थापना हो। सिद्धार्थनगर में पोस्ट आफिस के साथ ही पासपोर्ट आफिस भी है जिससे लोगो को पासपोर्ट बनवाने के लिए गोरखपुर या लखनऊ नही जाना पड़ता। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उ0प्र0 सरकार डा0 सतीश चन्द्र द्विवेदी ने उपस्थित सभी को उ0प्र0 दिवस तथा राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।
राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती इन्द्रवास सिंह ने ”उत्तर प्रदेश दिवस“ तथा राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम के अवसर पर कहा कि हमे अपने बच्चो को शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी देना चाहिए। राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती अर्चना चन्द्र ने ”उत्तर प्रदेश दिवस“ तथा राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम के अवसर पर कहा कि आज सरकार द्वारा बालिकाओं की सुरक्षा तथा उनके बेहतर भविष्य के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलायी गयी है। हमे बेटियो को बोझ नही समझना चाहिए।
विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही नेे ”उत्तर प्रदेश दिवस“ तथा राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि उ0प्र0 राज्य स्थापना दिवस आज हम तथागत गौतम बुद्ध की धरती पर मना रहे है। आज हमारी बेटियां केवल बेटिया ही नही भारत का भविष्य है। भारत सरकार/प्रदेश सरकार द्वारा बृहद स्तर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री जी द्वारा समाज के सभी वर्गो को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उ0प्र0 सरकार डा0 सतीश चन्द्र द्विवेदी की अध्यक्षता एवं राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती इन्द्रवास सिंह एवं श्रीमती अर्चना चन्द्र, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी द्वारा हाईस्कूल तथा इन्टर मीडिएट में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली 6-6 छात्राओं को रू0 5000 तथा प्रमाण-पत्र दिया गया। 05 बालिकाओं में स्पोर्टस किड्स का वितरण किया गया। लोकल चैम्पियन के रूप में 05 खेल जगत से संबधित बालिकाओं को भी सम्मानित किया गया। पुलिस विभाग की महिला आरक्षी, महिला मंगल दल, दुग्ध व्यवसाय में अच्छा कार्य करने वाले, समूह की महिलाओं तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र दिया गया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी गयी विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का स्टाल लगाकर आम जनमानस को जानकारियां विभागों द्वारा उपलब्ध करायी गयी है। मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उ0प्र0 सरकार डा0 सतीश चन्द्र द्विवेदी की अध्यक्षता एवं राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती इन्द्रवास सिंह एवं श्रीमती अर्चना चन्द्र, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा विभिन्न द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी स्टाल का अवलोकन किया गया।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उ0प्र0 सरकार डा0 सतीश चन्द्र द्विवेदी की अध्यक्षता एवं राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती इन्द्रवास सिंह एवं श्रीमती अर्चना चन्द्र, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही का कार्यक्रम में उपस्थित होने पर उनका अभिवादन कर आभार प्रकट किया गया तथा साथ ही साथ अन्य जनप्रतिनिधिगणों, अधिकारियों/कर्मचारियों व नागरिकों व प्रिन्ट/इलेक्ट्रानिक मीडिया प्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त पी0डी0 सन्त कुमार, डी0सी0 मनरेगा संजय शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, उपकृषि निदेशक लालबहादुर यादव, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, जिला दिव्यांग जनसश्क्तीकरण अधिकारी एजाजुल हक, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विकास, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय अधिकारी/कर्मचारी, विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओ, अध्यापको आदि की उपस्थिति रही।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)