उ0प्र0-बलिया :- गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर व बाढ़ के खतरे से निपटने के लिए एनडीआरएफ टीम एलर्ट
बलिया ! गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है,आज दिनांक 08/08/ 2021 को जिला सभागार बलिया में *डॉ महेंद्र सिंह जल शक्ति एवं बाढ़ मंत्री के साथ एनडीआरएफ पदाधिकारियों और जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियों पर विस्तृत रूप से चर्चा की* एवं प्रदेश के अन्य बाढ़ प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ के द्वारा चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की| *जिलाधिकारी आदिति सिंह के दिशा निर्देशानुसार, टीम कमांडर डीपी चंद्रा* ने गंगा नदी से सटे नजदीकी गांव रामगढ़, दुबे छपरा,दया छपरा का रेकी कर स्थिति को जाना…
आपको बता दें कि बलिया पहले से ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्र रहा है। यहां हर साल गंगा नदी में उफान आने से कई लोग बेघर हो जाते हैं, ऐसी स्थिति होने पर एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट जाती है। एक बार फिर गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बढ़ जाने के कारण तहसील सदर और बैरिया का क्षेत्र संवेदनशील बना हुआ है, संभावित बाढ़ को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम को बलिया जिले में तैनात किया गया है। टीम अत्याधुनिक बाढ़ बचाव उपकरण, कटिंग टूल्स व उपकरण, संचार उपकरण, मेडिकल फर्स्ट रिस्पांडर किट, डिप डाइविंग सेट, इनफ्लैटेबल लाइटिंग टावर आदि से लैस है। पहले से ही एनडीआरएफ की टीम संबंधित कार्यक्षेत्र वाले जिलों में कम्युनिटी अवेयरनेस एवं कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम करती है। इसमें आम जनता व आपदा में कार्य करने वाले कर्मियों को बाढ़ से पहले की तैयारी, बाढ़ बचाव की जानकारी, अस्पताल पूर्व चिकित्सा व रेसक्यू करने का तरीका तथा अन्य सुरक्षात्मक कार्यवाहीयों के बारे में जानकारी हो तथा बाढ़ आने पर जान व माल की जोखिम को कम किया जा सके।
प्रेस विज्ञप्ति :- एनडीआरएफ टीम कमांडर डीपी चंद्रा द्वारा समाचार प्रकाशन हेतु जारी…