Mon. Mar 17th, 2025

उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जनपदों के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर माॅ शक्ति आजीविका स्वयं सहायकता समूह द्वारा ड्राई राशन किट का वितरण

सिद्धार्थनगर 09 नवम्बर 2020

उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जनपदों के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर माॅ शक्ति आजीविका स्वयं सहायकता समूह द्वारा ड्राई राशन किट का वितरणblank blank blank

उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जनपदों के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ड्राई राशन का वितरण राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से कराया जाना है। तत्क्रम में ग्राम पंचायत जोगिया, विकास खण्ड जोगिया में स्थ्ति दो आंगनबाड़ी केन्द्रों के लाभार्थियों के लिए माॅ शक्ति आजीविका स्वयं सहायकता समूह द्वारा तैयार किये गये ड्राई राशन किट का वितरण का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा किया गया। आंगनबाड़ी केन्द्र प्रथम पर 117 एवं द्वितीय पर 119 लाभार्थी है जिन्हें राशन किट तैयार कर वितरित किया गया। मुख्य विेकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा समूहों द्वारा तैयार किये गये किट का निरीक्षण किया गया तथा किट भरने के लिए उपयोग किये जाने वाले नपना, माना, सेई द्वारा भरे नापे जा रहे अनाज कर वजन कर देखा। आज जनपद में 208 समूहों द्वारा अजान का उठान कर वितरझा हेतु पैकेट आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्राप्त कराया गया। जिनके द्वारा लाभार्थियों को वितरित किया गया। इसके तहत चावल, गेहूॅ और दाल का निर्धारित मात्रा में वितरण किया गया जा रहा है। दीपावली के पूर्व वितरण कार्य पूर्ण होना है। आंगनबाड़ी केन्द्रेा पर लाभार्थियों के वितरण हेतु गेहूॅ का 10280.77 कुन्तल तथा चावल का 2809.85 कुन्तल आवंटन प्राप्त हुआ है। मुख्य विकास अधिकारी ने इस कार्यक्रम को महिला शस्कतीकरण को एक बड़ा कदम बताया है। इसे महिलाओं में स्वावलम्बन के साथ-साथ आर्थिक आत्म निर्भरता बढ़ेगी।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र, खण्ड विकास अधिकारी जोगिया एजाज अहमद, बाल विकास परियोजना अधिकारी जोगिया तथा संबधित उपस्थित थे।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464