सिद्धार्थनगर 26 जुलाई 2022
ऊर्जा महोत्सव एवं ऊर्जा दिवस “उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य” का शोहरतगढ़ विधायक एवं जिलाधिकारी ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया ..
सिद्धार्थनगर। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत ऊर्जा महोत्सव एवं ऊर्जा दिवस “उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य” का आयोजन विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा जिलाधिकारी संजीव रंजन की उपस्थिति में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुआ। ऊर्जा महोत्सव एवं ऊर्जा दिवस “उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य” का विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया गया। जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
ऊर्जा दिवस के इस कार्यक्रम में राजकीय इंटर कालेज नौगढ़ की बालिकाओं द्वारा ऊर्जा संरक्षण एवं नवीन ऊर्जा से संबंधित विषय पर लघु नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। ऊर्जा महोत्सव के अवसर पर लघु फिल्म दिखाया गया। विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा ने कहा कि विगत वर्षो में विद्युत व्यवस्था में बेहतर परिवर्तन हुआ है। शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति अधिक की जा रही है।विधायक शोहरतगढ़ एवं जिलाधिकारी द्वारा सौभाग्य योजना से लाभान्वित व्यक्तियो को प्रमाण-पत्र देकर कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अधिशासी अभियंता मनीष श्रीवास्तव ने किया।
इस कार्यक्रम में उपरोक्त के अतिरिक्त अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बांसी मो0 इद्रीश राइनी, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, अधीक्षण अभियंता राधेश्याम प्रसाद, अधिशासी अभियंता विद्युत सिद्धार्थनगर आर के कुशवाहा, अधिशासी अभियंता अखिलेश चौधरी सहित अन्य विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।