महराजगंज/बृजमनगंज
एंबुलेंस में गूंजी किलकारी, जच्चा-बच्चा स्वस्थ”
महराजगंज, जिले के बृजमनगंज में गुरुवार को भोर में एक एंबुलेंस में ही जब किलकारी गूंजी तो न केवल एंबुलेंस चालक व ईएमटी बल्कि परिवारीजनों के खुशी का ठिकाना न रहा। सुखद पहलू यह कि जच्चा-बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्हें बहदुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया गया है।
एंबुलेंस सेवा के प्रोग्राम मैनेजर नौमीनाथ ने बताया कि गुरूवार की भोर करीब चार बजे बृजमनगंज क्षेत्र की निधानपुर निवासीनी 26 वर्षीया विन्द्रावती को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिवार के लोगों ने 108 एंबुलेंस को काल किया।
(न्यूज़ 17 इंडिया सह-संपादक विश्वामित्र मिश्र की रिपोर्ट)