Thu. Apr 3rd, 2025

एक अदद अवैध कट्टा 12 बोर व 01 अदद कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर न्यायालय / जेल भेजा गया

दिनांक 05.04.2021
थाना डुमरियागंज जनपद-सिद्धार्थनगर

एक अदद अवैध कट्टा 12 बोर व 01 अदद कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर न्यायालय / जेल भेजा गया

*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा* अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में तथा अजय कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल निर्देशन व कृष्णदेव सिंह, प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 05.04.2021 को डुमरियागंज पुलिस द्वारा बेदौलागढ़ चौराहे से बन्धन मैरेज हाल की तरफ पुलिया के पास थाना डुमरियागंज के हिस्ट्रीशीटर अपराधी जगराम पुत्र संतराम निवासी बनगवां बरई थाना डुमरियागंज जनपद-सिद्धार्थनगर को एक अदद अवैध कट्टा 12 बोर व 01 अदद कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार करके मु0अ0सं0 28/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
जगराम पुत्र संतराम सा0 बनगवां बरई थाना डुमरियागंज जनपद-सिद्धार्थनगर ।

*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण-*
1. SI श्री दद्दन राय
2. HC शैलेन्द्र प्रताप चन्द
3. का0 दिनेश यादव
4. का0 अवध बिहारी सिंह

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)

Related Post