सिद्धार्थनगर- दिनांक 30.10.2020
एक अदद कट्टा 303 बोर व एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल पैशन प्रो. के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार![blank](https://news17india.com/wp-content/plugins/speedycache-pro/assets/images/image-palceholder.png)
*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश*,मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक व राणा महेन्द्र प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 19.10.2020 को मुखबीर की सूचना पर मु.अ.सं. 276/2020 धारा 379 भा.द.वि. से सम्बन्धित अभियुक्त 1- मो. जाहिद पुत्र मो. सफी निवासी जमुनी थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर व 2- बरकत अली पुत्र सलामन अली निवासी जमुनी थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर को चोड़ार प्रा. विद्यालय के पास से चोरी की मोटर सायकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । जामा तलाशी लेने पर मो. जाहिद के पहने पैन्ट के दाहिने तरफ खोसा हुआ एक अदद कट्टा 303 बोर बरामद हुआ । कट्टा बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर अलग से मु.अ.सं. 277/20 धारा 3/25 शस्त्र अधि. पंजीकृत कर अभियुक्त गणो को न्यायालय भेजा गया ।
*विवरण बरामदगी-*
1- एक अदद कट्टा 303 बोर ।
2- एक अदद मो. सा. पैशन प्रो. चेचिस नं. MBLHA10A6EHE05126 ।
*नाम-पता अभियुक्त-*
1. मो. जाहिद पुत्र मो. सफी सा. जमुनी थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर
2. बरकत अली पुत्र सलामन अली सा. जमुनी थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर।
*गिरफ्तार कनरे वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1. उ.नि. राकेश कुमार थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
2. का. विनय जयसवाल थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
3. का. शरद यादव थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
4. का. सन्तोष थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र)