*सिद्धार्थनगर/सराहनीय कार्य दिनांक 11-12-2020*
एक अदद नाजायज़ चाकू के साथ एक अभियुक्त को पुलिस ने दबोचा
*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश पर* अपराध नियंत्रण व अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व प्रदीप कुमार यादव क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष कपिलवस्तु महेश सिंह के नेतृत्व मे संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान आज दिनाक दिनांक 11.12.20 को उ0नि0 किशोरी लाल चौधरी व का0 शिवपूजन, का. दुर्गेश यादव थाना कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर द्वारा अभियुक्त दिलीप पासवान पुत्र राम करन ग्राम झुलनीपुर थाना कपिलवस्तु जिला सिद्धार्थनगर को गनवरिया तिरहा के पास से एक अदद अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया । शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की गयी ।
*नाम पता अभियुक्त –*
दिलीप पासवान पुत्र राम करन ग्राम झुलनीपुर थाना कपिलवस्तु जिला सिद्धार्थनगर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1-उ0नि0 श्री किशोरीलाल चौधरी थाना कपिलवस्तु।
2- का. शिवपूजन थाना कपिलवस्तु।
3- का. दुर्गेश यादव थाना कपिलवस्तु।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडीटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)