दिनाँक-03.04.21
थाना कपिलवस्तु/सिद्धार्थनगर
एक अदद नाजायज़ चाकू के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
*राम अभिलाष त्रिपाठी , पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर* के आदेश, सुरेश चन्द्र रावत ,अ0.पु0.अ0. के दिशा निर्देश व , पुलिस उपाधीक्षक, सदर राणा महेंद्र प्रताप सिह के कुशल पर्यवेक्षण, महेश सिह, थानाध्यक्ष कपिलवस्तु के कुशल नेतृत्व मे दिनांक 03.04.21को समय बजे थाना कपिलवस्तु पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को एक अदद नाजायज़ चाकू के साथ वहद ग्राम मूडीला बन्धा के पास से समय 1605 बजे गिरफ्तार कर शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तारी बरामदगी का विवरण*
*अभियुक्त* –
1- वकील पुत्र रौआब अली सा.गौरी थाना कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर।
1- एक अदद नाजायज़ चाकू ।
*टीम का विवरण -*
1- अवधेश कुमार सिह,प्रभारी चौकी बजहा थाना कपिलवस्तु ।
2-का.सुरेश यादव
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)