Fri. Jan 31st, 2025

एक जरीकेन में 26 लीटर नेपाली डीजल के साथ खरिकौरा नेपाल बार्डर के पास से एक अभियुक्त गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर/दिनांक 06.12.2020

एक जरीकेन में 26 लीटर नेपाली डीजल के साथ खरिकौरा नेपाल बार्डर के पास से एक अभियुक्त गिरफ्तारblank

*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में* “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत श्री मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में राणा महेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना शोहरतगढ़ पुलिस द्वारा आज दिनांक 06.12.2020 को राजेन्द्र बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ के नेतृत्व उ.नि. सूर्यप्रकाश सिंह चौकी प्रभारी कोटिया थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर मय टीम द्वारा नेपाल से आर रहे एक मोटर सायकिल संख्या UP55AD 7482 पर नेपाली डीजल के साथ एक व्यक्ति को समय करीब 11.00 बजे 26 लीटर नेपाली डीजल के साथ खरिकौरा नेपाल बार्डर के पास से गिरफ्तार किया गया । जिसका चालान धारा 11 कस्टम एक्ट मे कर अभियुक्त व माल कस्टम कार्यालय बढ़नी मे दाखिल किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त –*
इरफान अहमद उर्फ पप्पू पुत्र करम हुसैन निवासी धन्धरा थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर।

*गिरफ्तार करने वाली टीम –*
उ.नि. सूर्यप्रकाश सिंह चौकी प्रभारी कोटिया थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
हे.का. राममिलन पासवान चौकी कोटिया थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इंचीएफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post