Thu. Mar 6th, 2025

एक नफर शातिर अभियुक्त को 05 अदद एंड्रायड मोबाइल फोन व 110 नशीली गोली ALPRASAFE 0.5 mg के साथ किया गिरफ्तार/भेजा जेल

दिनांक 21.06.2022 थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर

एक नफर शातिर अभियुक्त को 05 अदद एंड्रायड मोबाइल फोन व 110 नशीली गोली ALPRASAFE 0.5 mg के साथ किया गिरफ्तार/भेजा जेल

“यश वीर सिंह” पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश पर एवं “सुरेश चन्द रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर” के निर्देश पर व “प्रदीप कुमार यादव क्षेत्राधिकारी सदर सिद्धार्थनगर” के कुशल पर्यवेक्षण में “प्रभारी निरीक्षक मोहाना संतोष कुमार सिंह” थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में आज दिनांक 21.06.2022 को अपराध एंव अपराधियों के बिरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एक व्यक्ति को मोहाना पुलिस ने नेउरा कोठी मोहाना से गिरफ्तार किया जिसके पास से चोरी की 05 अदद एंड्रायड मोबाइल तथा 110 नशीली गोली ALPRASAFE 0.5 mg बरामद। हुआ ।

उपरोक्त 05 अदद एंड्रायड मोबाइल की बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर “मुकदमा अपराध संख्या 126/2022 धारा 41, 411 आईपीसी तथा 110 गोली नशीली दवाओं के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 127/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर” अभियुक्त को जिला कारागार सिद्धार्थ नगर रवाना किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त -मजहरुद्दीन पुत्र अ0 अजीज निवासी हरदासपुर टोला फगुजोत थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 ओमप्रकाश तिवारी थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर, हे0का0 सुशील कुमार राय थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर

Related Post

You Missed