लखनऊ, दिनांक 09 नवंबर 2024
“एक शाम साईं के नाम” साईं भजनो से भक्तिमय बना वातावरण, दिलाया शिरडी का एहसास
लखनऊ, आज दिनांक 09 नवंबर 2024 की शाम लखनऊ के साई भक्तों के लिये बहुत ही सुखद रही। सभी की इच्छा इतनी प्रबल थी कि जैसे शिरडी के साई को अपने मन हृदय में बैठा लेने जैसा था। साईं आश्रम ट्रस्ट लखनऊ द्वारा जे.सी.गेस्ट हाउस, निराला नगर में साईं भजन संध्या आयोजित की गई।
मीनू सचदेवा द्वारा साईं बाबा की भजनों से “सेवा साई की मीरा” सांय 06बजे से प्रारंभ की गई। साई राम चले आओ….. साई मेरी रक्षा करना… .तुम हमारे हो हम तुमारे है साई ….आपकी कृपा से सब काम….. साई बाबा त्रिपुरारी…आदि भजनो से सबका मन मोह लिया। साईं के भजन पर साई सेवको ने मानसिक रूप से शिरडी का एहसास किया।
इस अवसर पर मीनू सचदेवा के साथ भजन मंडली के अन्य सदस्यों और जय शंकर वर्मा (बूटी काका) का सम्मान पटका पहना कर किया। परिवार के सदस्यों इंद्रेश सिंह, शिवराम त्रिपाठी, राजेश पटेल, अतुल मिश्रा, दानवीर दीपक, डॉ हिमांशु श्रीवास्तव, हरीश सनवाल, डॉ ऋतु जयसवाल, उमेश यादव, जितेंद्र श्रीवास्तव आदि ने बाबा को अपनी सेवा दीं। सुंदर दरबार नितिन गुप्ता ने सजाया। जैसा कि कार्यक्रम का नाम था, “एक शाम साईं के नाम” सभी उपस्थित साईं सेवकों ने बाबा के समक्ष दीप जला कर अपनी मानसिक उपस्थिति दर्ज कराई। बाबा को दीप श्रृंखला से विशेष लगाव था और वह द्वारिका माई को दीपों की श्रृंखला से आलोकित रखते थे। जे.सी. गेस्ट हाउस के मालिक अभिषेक को साई परिवार की ओर से उनकी सेवा के लिये मीनू सचदेवा ने शाल पहना कर सम्मानित किया। भजनों के बीच में ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय मिश्रा (दादा) द्वारा सभी उपस्थित साईं भक्तों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया,कार्यक्रम में उपस्थित भक्तों में रतन मिश्रा, डॉ मीना पाण्डेय और संध्या मिश्रा आदि ने भोग भंडारा खिलाया और तत्पश्च्यात इन मधुर यादों के साथ सभी उपस्थित भक्तों का, परिवार के मुखिया संजय मिश्रा ने धन्यवाद दिया।