Tue. Jan 7th, 2025

एनडीआरएफ की टीम ने प्रशासन के साथ संभावित बाढ़ क्षेत्रो का किया दौरा

ब्रेकिंग न्यूज़/बहराइच
दिनांक–07-06-020

एनडीआरएफ की टीम ने प्रशासन के साथ संभावित बाढ़ क्षेत्रो का किया दौराblank blank

इस साल के प्रथम मानसून को देखते हुए लोकल प्रशासन ने बाढ़ की तैयारी शुरू कर दी है जिसके अंतर्गत बाढ़ के दौरान रेस्क्यू या बाढ़ बचाव कार्य करने हेतु एन डी आर एफ की 27 सदस्यीय टीम तहसील महसी के क्षेत्र में तैनात किया गया है,
एनडीआरएफ टीम के पास बाढ़ के दौरान जरूरी साजो सामान के साथ जैसे बोट,गोताखोर, पैरामेडिक्स अन्य साजो सामान के साथ तैयारी हालत में तैनात है।
वर्ष 2017 के बाढ़ को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने एनडीआरएफ के साथ जो क्षेत्र अति संवेदनशील हैं उन क्षेत्रों में एनडीआरएफ के निरीक्षक विनय कुमार और एडीएम बहराइच जयचंद्र पांडेय और महसी तहसील एसडीएम एस एन त्रिपाठी के साथ संभावित बाढ़ क्षेत्रो का किया दौरा किया और गांव के लोगों से बातचीत किया और उनको जागरूकता संदेश भी दिया।

Related Post