Tue. Jan 7th, 2025

एनडीआरएफ की टीम ने संभावित बाढ़ क्षेत्रो का किया दौरा

ब्रेकिंग न्यूज़/ सिद्धार्थनगर
दिनाँक-13-08-020

एनडीआरएफ की टीम ने संभावित बाढ़ क्षेत्रो का किया दौराblank blank

वर्तमान में कोविड-19 का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है,वही मानसून सत्र के कारण बाढ़ का खतरा भी बना हुआ है, जनपद सिद्धार्थनगर प्रमुख नदियां राप्ती, बूढ़ी राप्ती, वानगंगा और अन्य नदिया विद्यमान है, जो मानसून सत्र में पहाड़ी क्षेत्र मे बारिश होने के कारण आवश्यकता से ज्यादा उपयुक्त नदियों में पानी आ जाता है जिसके कारण अधिकांश क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, ऐसी स्थिति में राहत और बचाव कार्य करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य होता है, इसको ध्यान में रखते हुए जनपद सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी दीपक मीणा के पहल पर राहत एवंम बचाव कार्य करने हेतु एन डी आर एफ की एक टीम सदर तहसील उसका बाजार में तैनात किए हैं,जो संभावित बाढ़ क्षेत्रों का दौरा करके संवेदनशील -अतिसंवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर रहे हैं ताकि बाढ़ के दौरान त्वरित कार्रवाई किया जा सके और बाढ़ से होने वाले जनधन के नुकसान को रोका जा सके | और बाढ़ के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याओं के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है ,ताकि बाढ़ के दौरान कम से कम जन-धन का नुकसान हो । इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए आज दिनांक 13 जुलाई को सदर तहसील में एनडीआरएफ के सहायक कमांडेंट स्वराज कमल और निरीक्षक गोपी गुप्ता एवं टीम के अन्य रेस्क्यूर ने क्षेत्र का दौरा किया और गांव के लोगों से बात-चीत भी किया, बातचीत के दौरान सहायक कमांडेंट स्वराज कमल ने बाढ़ से पूर्व तैयारियों के बारे में जानकारी दिया एवम कोविड-19 के संक्रमण से भी अवगत कराया और लोगों को जागरूकता संदेश दिया ।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजय कुमार मिश्र …….)

Related Post