लखनऊ,दिनांक – 27 सितंबर 2024
एनडीआरएफ टीम ने टाटा मोटर्स लिमिमिटेड और इंडिया पेस्टीसाइडस लिमिमिटेड (आईपीएल) यूनिट का किया दौरा
आज दिनांक 26.09.2024 को लखनऊ चिनहट इंडस्ट्रियल क्षेत्र में स्थित टाटा मोटर्स लिमिमिटेड और इंडिया पेस्टीसाइडस लिमिमिटेड (आईपीएल) इकाई में लखनऊ से आयी एनडीआरएफ टीम ने भ्रमण कर आपातकालीन सम्बंधित उपायों की जानकारी ली।
11 एन०डी०आर०एफ० के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के दिशा निर्देशन में क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र लखनऊ से आयी एनडीआरएफ टीम ने टाटा मोटर्स लिमिमिटेड और इंडिया पेस्टीसाइडस लिमिमिटेड की इकाईयों का दौरा किया, तथा इकाई के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर यूनिट के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त की,इस दौरे का प्रमुख उद्देश्य किसी घटना से उत्पन्न आपातकालीन स्थिति में सभी सुरक्षा एवं बचाव एजेंसियों का तत्काल रेस्पोंसे करना तथा सभी स्टेक होल्डरस के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना है l
इस दौरे में एन०डी०आर०एफ० टीम के उप कमान्डेंट अनिल कुमार पाल टीम कमांडर निरीक्षक राम सिंह के साथ आठ सदस्यीय टीम तथा यूनिट के प्रमुख अधिकारी पवन डीजीएम (टाटा मोटर्स लिमिटेड) और वेदव्रत मेनेजर (टाटा मोटर्स लिमिमिटेड और इंडिया पेस्टीसाइडस लिमिमिटेड) एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।