ब्रेकिंग अपडेट/बहराइच-नानपारा
दिनाँक-03-09-020
एनडीआरएफ टीम ने नानपारा तहसील के बलहा ब्लॉक में सभी कर्मचारियों को आपदा के प्रति किया जागरूक
11 एनडीआरएफ वाराणसी की एक टीम मानसून पूर्व तैनाती हेतु जनपद बहराइच में आई हुई हैं, जो पिछले 2 महिने से जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव व राहत कार्यों सहित जागरूकता अभियान, मेडिकल कैंप व अन्य गतिविधियां आयोजित कर रही हैं। इसी कर्म में एनडीआरएफ टीम ने इंस्पेक्टर विनय कुमार के नेतृत्व में नानपारा तहसील व ब्लहा ब्लॉक के कर्मचारियों को आपदा से बचने के गुर सिखाए। सब इंस्पेक्टर पारस राम जाखड़ द्वारा वहां पर मौजूद सभी कर्मचारियों को बाढ़ से बचाव के तरीकों सहित घरेलू सामान से तैराकी उपकरण बनाने का तरीका सिखाया गया। साथ में टीम ने प्राथमिक उपचार, सर्पदंश से बचाव के तरीकों, घरेलू सामान से स्ट्रेचर बनाने, कोरोना से बचाव के तरीकों को डेमोस्ट्रेशन देकर सिखाया गया। जागरूकता कार्यक्रम में एनडीआरएफ टीम कमांडर विनय कुमार व सब इंस्पेक्टर पारस राम जाखड़ सहित एनडीआरएफ टीम से दीपिंदर सिंह, ओमवीर राणा, आदित्य पांडे आदि मौजूद रहे। साथ में नानपारा तहसील से दिनेश कुमार (तहसीलदार), नायब तहसीलदार सहित सभी लेखपाल, कानूनगो व अन्य कर्मचारी तथा ब्लहा ब्लॉक से तेजवंत कुमार (बीडीओ) सहित सभी ग्राम सचिव, प्रधान व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)