ब्रेकिंग अपडेट/सिद्धार्थनगर
दिनाँक :- 23.08.2020
एनडीपीएस एक्ट से संबंधित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायालय
आज दिनांक 23.08.2020 को विजय ढुल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व क्षेत्राधिकारी बांसी के पर्यवेक्षण में *प्रदीप कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक खेसरहा* के नेतृत्व में उप-निरीक्षक अजय कुमार यादव, उप-निरीक्षक सुभाष प्रजापति मय हमराह द्वारा थाना खेसरहा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 132/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट से संबंधित अभियुक्त को स्थान -देउरी तिराहा से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।
नाम पता अभियुक्त:-
1- हबीउल्लाह पुत्र गोली बंजारा साकिन देउरी थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर
बरामदगी का विवरण:-
1.100 kg अवैध गांजा व एक अदद मोटरसाइकिल संख्या UP 55 AB 4487 (हीरो योगा)
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण:-
1- उप-निरीक्षक अजय कुमार यादव, थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- उप-निरीक्षक सुभाष प्रजापति, थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर।
3- मुख्य आरक्षी रामप्रताप थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर।
4- मुख्य आरक्षी विजय प्रकाश थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजय कुमार मिश्र)