महराजगंज/दिनाँक–01नवम्बर 2023
एनपीपीसीडी कार्यक्रम के तहत चिकित्साधिकारियों का दो दिवसीय जनपद स्तरीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न
महराजगंज। एनपीपीसीडी कार्यक्रम के तहत समस्त सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्साधिकारियों का दो दिवसीय जनपद स्तरीय प्रशिक्षण का द्वितीय बैच 01नवंबर को हुआ सम्पन्न। उक्त एनपीपीसीडी कार्यक्रम का प्रशिक्षण कान,नाक,गला रोग विशेषज्ञ डॉ अनिरुद्ध सिंह द्वारा समस्त चिकित्साधिकारियों को दिया गया,चिकित्सको को उनके ओपीडी में आने वाले मरीजों के कान,नाक,गला सम्बंधित रोग एवं बधिर रोग के प्रशिक्षण में बीमारियों एवं उनसे सम्बंधित संक्रमण द्वारा होने वाले रोग के बारे मे प्रशिक्षण दिया एवं मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ नीना वर्मा द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेंदा से डॉ सी बी पाण्डेय,डॉ मुकेश गुप्ता,डॉ शाश्वत सेन गुप्ता को प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षण प्रमाण पत्र मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ नीना वर्मा ने वितरण किया इस दौरान डॉ केपी सिंह,डॉ वीर विक्रम जी मौजूद रहे।