Sun. Feb 2nd, 2025

…एनबीडब्लू वारण्टी दो अभियुक्त गिरफ्तार…

पीआरओ सेल- सिद्धार्थनगर—
दिनाँक 31.03.2021—

…एनबीडब्लू वारण्टी दो अभियुक्त गिरफ्तार…

*राम अभिलाष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में* “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत सुरेश रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व राणा महेन्द्र प्रताप सिहं क्षेत्राधिकारी,सदर के कुशल पर्यवेक्षण तथा छत्रपाल सिहं प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा कृत कार्यवाही

आज दिनाँक 31.03.2021 को थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय क्षेत्र से न्यायालय से प्राप्त एनबीडब्लू वारण्टी 02 नफर को गिरफ्तार कर न्यायालय / जेल रवाना किया गया बाला-बाला कोविड-19 की रोकथाम हेतु थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानो पर मास्क चेकिगं अभियान चलाते हुये मास्क चेकिगं किया गया जिसमें 11 व्यक्तियो का चालान किया गया व आने जाने वाले व्यक्तियो से कोविड-19 रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये निर्धारित गाइड लाइन का पालन करने हेतु बताया गया ।

*गिरफ्तार एनबीडब्लू वारण्टी का नाम, पता*-
1. कल्लू पुत्र बलिराज,
2. नाजिर पुत्र बलिराज
निवासीगण बभनी लगडी थाना व जिला सि0नगर ।

*—गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण—*
1-उ0नि0 राकेश त्रिपाठी चौकी जेल रोड, थाना को0 सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- आरक्षी धीरज यादव थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।

( न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा )

Related Post

You Missed