सिद्धार्थनगर/दिनांक 13जून 2024
एनसीसी उ0प्र0 निदेशालय के तत्वाधान में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति को कर्नल की उपाधि से किया गया सम्मानित
सिद्धार्थनगर। एनसीसी दिल्ली के महानिदेशालय ने सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु के कुलपति प्रोफेसर हरि बहादुर श्रीवास्तव को मानद कर्नल रैंक प्रदान की गई, 13 जून 2024 को एनसीसी उत्तर प्रदेश निदेशालय के तत्वावधान में, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु कुलपति प्रोफेसर हरि बहादुर श्रीवास्तव को विश्वविद्यालय, एनसीसी और समग्र रूप से शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के सम्मान में ब्रिगेडियर दीपेंद्र रावत, ग्रुप कमांडर एनसीसी ग्रुप गोरखपुर द्वारा मानद कर्नल की प्रतिष्ठित उपाधि से सम्मानित किया गया। कुलपति के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, प्रोफेसर हरि बहादुर श्रीवास्तव ने नेतृत्व, समर्पण और उत्कृष्टता के गुणों का उदाहरण प्रस्तुत किया है। उनके मार्गदर्शन में, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय हमारे समाज में ज्ञान और नवाचार का प्रतीक बनकर विकसित हुआ है। शैक्षणिक क्षेत्र में अपनी उल्लेखनीय उपलब्धियों के अलावा, उन्होंने एनसीसी और इसके मिशन के प्रति अटूट समर्थन प्रदर्शित किया है। कई शिक्षक, जिन्हें अब मानद उपाधियों से सम्मानित किया जाता है। शिक्षा जगत में अपनी भूमिकाओं के माध्यम से देश के भविष्य को आकार देने के लिए सम्मानित होते हैं,विश्वविद्यालयों में एनसीसी की भूमिका को छात्रों के बीच सैन्य मूल्यों और अनुशासन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण माना जाता है। विश्वविद्यालय 46 यूपी बटालियन एनसीसी गोरखपुर से संबद्ध है। सभागार में कुलसचिव डा अमरेंद्र कुमार सिंह,वित्त अधिकारी अजय कुमार सोनकर, लेफिनेंट प्रज्ञेश नाथ त्रिपाठी, प्रह्लाद सिंह, सह आचार्य सत्येंद्र दुबे, डा यशवंत यादव,सत्यम दीक्षित,अतुल रावत,सहित कैडेट मौजूद रहे।