Thu. Feb 6th, 2025

एसओजी व संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 04 शातिर चोरों के कब्जे से 12 अदद चोरी की मोटर साइकिल के साथ किया गिरफ्तार ..

सिद्धार्थनगर– दिनांक 06-03-2022

एसओजी व संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 04 शातिर चोरों के कब्जे से 12 अदद चोरी की मोटर साइकिल के साथ किया गिरफ्तार ..

जनपदीय एसओजी/सर्विलांस व थाना त्रिलोकपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 04 शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 12 अदद चोरी की मोटर साइकिल (कीमत लगभग 9,00,000) व 01 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय कारतूस बरामद ।

“डॉ0 यशवीर सिंह” पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के दिशा निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है,इसी क्रम में सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण व अजय कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के नेतृत्व में जीवन त्रिपाठी एसओजी प्रभारी मय टीम, रामकृपाल शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर मय पुलिस बल के साथ संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग मंगल तिराहा के पास कर रहे थे,तभी दो मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति बिस्कोहर से मंगल तिराहे की तरफ आते हुए दिखाई दिए, जिनको रोककर उनके द्वारा लिए गए मोटर साइकिल के सम्बन्ध में दस्तावेज मांगे गए तो दिखने में असमर्थ रहे उक्त वाहन चोरी के होने के संशय एवं सत्यापन हेतु पुलिस टीम द्वारा गहनता से जांच की गयी, जिसके क्रम में पुलिस टीम द्वारा चार शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए 12 अदद मोटर साइकिल एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय कारतूस बरामद कर समय करीब 02:35 बजे प्रातः गिरफ़्तार किया गया ।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त पंकज गुप्ता पुत्र झिनक गुप्ता निवासी बिस्कोहर एवं रमन सैनी पुत्र रामनिवास सैनी निवासी ग्राम बड़हरा विशुनपुर थाना त्रिलोकपुर सिद्धार्थनगर से पूछताछ किया गया तो इनके द्वारा बताया गया है उनके दो अन्य साथी जिनका नाम क्रमशः लियाकत पुत्र मोहरर्म अली निवासी बिस्कोहर थाना त्रिलोकपुर व मुकेश सैनी पुत्र दिनेश सैनी ग्राम सोहना थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर का एक गैंग है, जो जनपद गोरखपुर, बलरामपुर, गोण्डा, सिद्धार्थनगर से मोटरसाइकिल चोरी करते हैं तथा चोरी की मोटर- साइकिलों को रमन के आटो पार्ट्स की दुकान पर इकट्ठा करते हैं तथा चुराये हुये वाहनों के नम्बर प्लेट को निकालकर व चेसिस नम्बर को खुरचकर प्रयोग करते है फिर रमन द्वारा चुरायी गयी मोटरसाइकिलों की फोटो खींचकर नेपाल राष्ट्र के व्यक्ति को जाकर दिखाकर सौदा तय कर लिया जाता है फिर उन लोगों द्वारा मोटर साइकिलों को नेपाल ले जाकर बेंच देते है और उससे प्राप्त धन को आपस में बांट लेते है ।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना त्रिलोकपुर पर मु0अ0सं0 19/22 धारा 379, 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व 03/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जी रही है ।

बरामदगी का विवरण–हीरो एचएफ डीलक्स रजि0 नं0 UP51M5122 (सम्बन्धित मु0अ0सं0 19/22 थाना त्रिलोकपुर) , बजाज सीटी 100 रजि नं0 UP55Z3717 (सम्बन्धित मु0अ0सं0 18/22 थाना त्रिलोकपुर), हीरो होण्डा स्पलेंडर चेसिस नं0 MBLHA10EJ9HM37750, बजाज डिस्कवर चेसिस नं0 MD2A57AZ4ARB64086, हीरो होण्डा सीडी डिलक्स रजि नं0 UP17C2721, टीवीएस विक्टर चेसिस नं0 MD625MF5991F58551, हीरो स्पलेंडर प्लस (चेसिस नं0 रगड़ा हुआ) , स्कूटी मजिस्ट्रो चेसिस नं0 MBLJFW017JGH1F707
, बजाज सीटी 100 चेसिस नं0 MD2A18AY4JPH91306, सुपर स्पलेंडर चेसिस न0 MBLAZAE037H9F2436 (सम्बन्धित मु0अ0सं0 291/20 थाना बांसी),सुपर स्पलेंडर चेसिस नं0 (चेसिस नं0 रगड़ा हुआ), बजाज पल्सर चेसिस नं0 MD2A11CZ1FCA14544, 01 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय कारतूस । 04 अदद मोबाइल फोन व 2700 रू0 नकद ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण पंकज गुप्ता पुत्र झिनक गुप्ता निवासी बिस्कोहर थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर,रमन सैनी पुत्र रामनिवास सैनी निवासी ग्राम बड़हरा विशुनपुर थाना त्रिलोकपुर सिद्धार्थनगर, लियाकत पुत्र मोहरर्म अली निवासी बिस्कोहर थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर, मुकेश सैनी पुत्र दिनेश सैनी ग्राम सोहना थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर।

अभियुक्त पंकज गुप्ता का आपराधिक इतिहास–मु0अ0सं0 650/14 धारा 379 थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर, मु0अ0सं0 20/22 धारा 379 थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–रामकृपाल शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर, उपनिरीक्षक जीवन त्रिपाठी, प्रभारी एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर, उप-निरीक्षक अमित कुमार, प्रभारी सर्विलांस टीम जनपद सिद्धार्थनगर, उप-निरीक्षक राजेश शुक्ला प्रभारी चौकी बिस्कोहर थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर, मुख्य आरक्षी रमेश यादव, एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर, मुख्य आरक्षी राजीव शुक्ला, एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर, आरक्षी पवन तिवारी, एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर,आरक्षी अवनीश सिंह, एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर,
आरक्षी मृत्युंजय कुशवाहा,एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर,आरक्षी विरेन्द्र तिवारी, एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर, आरक्षी देवेश यादव, सर्विलांस टीम जनपद सिद्धार्थनगर, आरक्षी विवेक कुमार मिश्र, सर्विलांस टीम जनपद सिद्धार्थनगर, आरक्षी अभिनन्दन कुमार सिंह, सर्विलांस टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।

“उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा उत्साहवर्धन हेतु नकद रुपये 20,000/- प्रदान किया गया”

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464