Mon. Jan 6th, 2025

एसओजी व संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 03अभियुक्तों को गिरफ्तार कर किया सफल अनावरण

दिनांक 03.02.2023 जनपद सिद्धार्थनगर

एसओजी व संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 03अभियुक्तों को गिरफ्तार कर किया सफल अनावरण

blank blank

“थाना उसका बाजार व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा जनपद के थाना उसका बाजार व थाना चिल्हिया में चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के आभूषण, पम्पिग सेट व ₹ 6,850/- नकद बरामद”।

सिद्धार्थनगर जनपद के थाना उसका बाजार व चिल्हिया क्षेत्रान्तर्गत हुई चोरी की घटनाओ में पंजीकृत मु0अ0सं0 13/2023 धारा 379 IPC व मु0अ0सं0 17/2023 धारा 457/380 IPC थाना उसका बाजार व मु0सं0सं0 174/2022 धारा 457/380 IPC थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थगर के सफल अनावरण हेतु अमित कुमार आनन्द पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था, गठित टीम द्वारा “अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण में, अखिलेश वर्मा क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में थाना उसका बाजार पुलिस व एस0ओ0जी0 की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक 02-02-2023 को प्राप्त सूचना के आधार पर बृजमनगंज-उसका राजा मार्ग पर एम0के0 ढाबा के पास से समय 20:20 बजे 03 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी के आभूषण, पम्पिंग सेट, मोबाइल व नकद आदि बरामद किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।
***************************
***************************
पुलिस टीम की पूछ-ताछ का विवरण-
पुलिस टीम की पूछ-ताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया वे अपने साथियों के साथ मिलकर रेकीकर, बन्द घरों व दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करते है। चोरी करने के बाद हम लोग जिला छोड़ देते है व गोरखपुर चले जाते है, वहां मौजमस्ती करते है और चोरी की घटनाओं को कारित करते रहते है, जिससे हम लोगों की रोजी-रोटी चलती है ।
***************************
***************************
बरामदगी का विवरण-
1-एक अदद मंगलसूत्र (पीली धातु)

2-दो अदद झाला (पीली धातु)

3-दो अदद नथिया (पीली धातु)

4-एक अदद अंगूठी (पीली धातु)

5-चार अदद बिछुआ (सफेद धातु)

6-दो अदद पायल (सफेद धातु)

7-एक अदद हाथ प्लाई (सफेद धातु)

8-दो अदद मोबाइल

9-एक अदद पम्पसेट

10- ₹6850/- रुपये नकद ।
***************************
***************************
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1)सिराजुद्दीन उर्फ बबलू पुत्र ओवैदुर रहमान निवासी बर्डपुर नं0 09 टोला गोसाईगंज थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर।
2) रिंकू उर्फ छोटले पुत्र छेदीलाल निवासी महनी महला थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर।
3) रामनयन पुत्र गरीब निवासी खजुरिया थाना व जनपद सिद्धार्थनगर।
***************************
***************************
सिराजुद्दीन उर्फ बबलू का आपराधिक इतिहास-
1) मु.अ.सं. 168/2018 धारा 294 भा.द.वि. थाना ढेबरुआ ।

2) मु.अ.सं. 65/2018 धारा 379/411 भा.द.वि. थाना पथरा बाजार ।

3) मु.अ.सं. 382/2018 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना बांसी ।

4) मु.अ.सं. 48/2019 धारा 401 भा.द.वि. व 22 स्वापक औषधि मनःप्रभावी पदार्थ अधि. थाना मोहाना।

5) मु.अ.सं. 57/2019 धारा 379 भा.द.वि. थाना मोहाना।

6) मु.अ.सं. 70/2022 धारा 380/411 भा.द.वि. थाना मोहाना।

7) मु.अ.सं. 71/2022 धारा 21/8 स्वापक औषधि मनःप्रभावी अधि. थाना मोहाना।

8) मु.अ.सं. 72/2022 धारा 10/3 उ0प्र0 गुण्डागर्दी निय़ंत्रण अधि0 थाना मोहाना।

9) मु.अ.सं. 76/2022 धारा 379/411/413/419/420 भा.द.वि. थाना मोहाना।

10) मु.अ.सं. 77/2022 धारा 25 आय़ुध अधि0 थाना मोहाना।

11) मु.अ.सं. 182/2018 धारा 379 भा.द.वि. थाना मोहाना।

12) मु.अ.सं. 188/2022 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना मोहाना।

13) मु.अ.सं. 271/2020 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना मोहाना।

14) मु.अ.सं. 272/2020 धारा 21/8 स्वापक औषधि मनःप्रभावी अधि. थाना मोहाना ।

15) मु.अ.सं. 2012/2017 धारा 380/411 भा.द.वि. थाना मोहाना।
***************************
***************************
रामनयन का आपराधिक इतिहास-
1) मु.अ.सं. 59/2018 धारा 380/457 भा.द.वि. थाना गोल्हौर।

2) मु.अ.सं. 111/2018 धारा 379 भा.द.वि. थाना मोहाना।

3) मु.अ.सं. 00/2016 धारा 41/411 भा.द.वि. थाना सिद्धार्थनगर।

4) मु.अ.सं. 142/2018 धारा 380/457 भा.द.वि. थाना सिद्धार्थनगर ।

5) मु.अ.सं. 150/2018 धारा 379 भा.द.वि. थाना सिद्धार्थनगर।

6) मु.अ.सं. 198/2018 धारा 379 भा.द.वि. थाना सिद्धार्थनगर।

7) मु.अ.सं. 220/2018 धारा 379 भा.द.वि. थाना सिद्धार्थनगर।

8) मु.अ.सं. 246/2018 धारा 380/411/457 भा.द.वि. थाना सिद्धार्थनगर।

9) मु.अ.सं. 274/2018 धारा 41/411/413/419/420/467/468/471 भा.द.वि. थाना सिद्धार्थनगर।

10) मु.अ.सं. 278/2018 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सिद्धार्थनगर।

11) मु.अ.सं. 358/2018 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना सिद्धार्थनगर ।

12) मु.अ.सं. 461/2016 धारा 8/20 स्वापक औषधि मनप्रभावी अधि. थाना सिद्धार्थनगर ।

13) मु.अ.सं. 462/2016 धारा 3/25 आयुध अधि. थाना सिद्धार्थनगर।
***************************
***************************
रिंकू उर्फ छोटले का आपराधिक इतिहास-
1) मु.अ.सं. 20/2022 धारा 380/411/457 भा.द.वि. थाना ढेबरुआ ।
2) मु.अ.सं. 21/2022 धारा 380/411/457 भा.द.वि. थाना ढेबरुआ ।

3) मु.अ.सं. 26/2022 धारा 380/411/457 भा.द.वि. थाना शोहरतगढ ।

4) मु.अ.सं. 05/2019 धारा 379/411/419/420/467/468/471 भा.द.वि. थाना सिद्धार्थनगर ।

5) मु.अ.सं. 06/2019 धारा 380/41/411/413/457 भा.द.वि. थाना सिद्धार्थनगर ।

6) मु.अ.सं. 08/2019 धारा 3/25 आयुध अधि. थाना सिद्धार्थनगर ।
***************************
***************************
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
प्र0नि0 बलजीत कुमार राव थाना उसका बाजार मय टीम जनपद सि0.नगर,उ0नि0 जीवन त्रिपाठी प्रभारी एस0ओ0जी मय टीम जनपद सिद्दार्थनगर, उ0नि0 नन्दा प्रसाद थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर,
हे0का0 रमेश यादव एसओजी टीम सिद्धार्थनगर,हे0का0 राजीव शुक्ला एसओजी टीम सिद्धार्थनगर,हे0का0 अवनीश सिंह एसओजी टीम सिद्धार्थनगर।

Related Post