Thu. Feb 6th, 2025

एसओजी/सर्विलांस टीम व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग का किया खुलासा..

जनपद सिद्धार्थनगर/दिनांक 14-02-2022

एसओजी/सर्विलांस टीम व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग का किया खुलासा..

blank

जनपदीय एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना शोहरतगढ़, ढेबरूआ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग का खुलासा, कब्जे से 63 अदद चोरी गये मोबाइल, चांदी के सामान एवं नकदी सहित चोरी के सामान बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार ।
———————————————————————————
थाना ढेबरूआ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 20/22 धारा 457, 380 भा0द0वि0, मु0अ0सं0 21/22 धारा 457, 380 भा0द0वि0 एवं थाना शोहरतढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 26/22 धारा 457, 380 भा0द0वि0 में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दुकान का शटर तोड़कर सिसवां चौराहे पर स्थित मोबाइल की दुकान, तुलसियापुर में सर्राफ की दुकान एवं केवटलिया में जनरल स्टोर की दुकान में चोरी की घटनाएं कारित की गयी थी, उक्त घटनाओं के सफल अनावरण हेतु डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के द्वारा एक विशेष पुलिस टीम को गठित किया गया था, जिसमें गठित टीम द्वारा “अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण व हरीश चन्द्र, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के निर्देशन में एवं वेद प्रकाश श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ व ब्रम्हा गौड़, प्रभारी निरीक्षक ढेबरूआ एवं जीवन त्रिपाठी, प्रभारी एस0ओ0जी0 के नेतृत्व में आज दिनांक 14-02-2022 को सिसवां से नेपाल जाने वाली सड़क पर रेलवे पुल के नीचे संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 01 व्यक्ति को पूर्व से ही मुखबिर खास की सूचना के आधार पर सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया । बरामदगी एवं गिरफ़्तारी के आधार पर मुक़दमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

———————————————————————————
पुलिस पूछताछ का विवरण–पुलिस टीम द्वारा की गयी पूछ-ताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हम लोग दिन में ही कस्बों मे घूमकर दुकानों को देख लेते हैं फिर रात्रि में 12:00 बजे के बाद चिन्हित किये गये दुकान पर जाकर लोहे की सरिया से शटर को उठाकर बाहर की तरफ खींचकर उसमें ईंट लगाकर दुकान के अन्दर घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देते है यदि दुकान कैमरा लगा हो तो उसका DVR नोंचकर अपने साथ लेते जाते है, चोरी के माल को नेपाल में ले जाकर बेंच देते है, प्राप्त धनराशि को बराबर-बराबर हिस्सों में आपस में बांट लेते है ।
———————————————————————————
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण–रमजान उर्फ बन्नर पुत्र नन्हे खां साकिन बेलसड़ थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।

———————————————————————————
गिरफ्तारी का स्थान व समय–आज दिनांक 14-02-2022 को समय प्रात: 06:20 बजे सिसवां से नेपाल जाने वाली सड़क पर रेलवे पुल के नीचे से किया गिरफ्तार।
———————————————————————————
बरामदगी का विवरण/ 63 अदद मोबाइल फोन, 33 अदद मोबाइल बैटरी, 04 अदद चांदी की प्लेट,05 अदद चांदी की कसैली, 01 अदद पान का पत्ता चांदी का, 01 अदद CCTV का DVR, 01 वाई-फाई DTH व 1600/- नकद

———————————————————————————
अभियुक्त रमजान उर्फ बन्नर का आपराधिक इतिहास मु0अ0सं0 1944/2009 धारा 379, 411 भादवि थाना व जनपद सिद्धार्थनगर/ मु0अ0सं0 1945/2009 धारा 399, 402 भादवि थाना व जनपद सिद्धार्थनगर/मु0अ0सं0 1950/2009 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना व जनपद सिद्धार्थनगर/ मु0अ0सं0 1772/2009 धारा 379, 411 भादवि थाना व जनपद सिद्धार्थनगर/ मु0अ0सं0 2091/2009 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट थाना व जनपद सिद्धार्थनगर/मु0अ0सं0 345/2010 धारा 223, 224, 120B भादवि थाना व जनपद सिद्धार्थनगर/मु0अ0सं0 1950/2012 धारा 457,380 भादवि थाना व जनपद सिद्धार्थनगर/ मु0अ0सं0 657/2012 धारा 110जी0 सीआरपीसी थाना व जनपद सिद्धार्थनगर/ मु0अ0सं0 03/13 धारा 379 भादवि थाना व जनपद सिद्धार्थनगर/ मु0अ0सं0 173/2013 धारा 458, 411 भादवि थाना ढ़ेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर/ मु0अ0सं0 174/2013 धारा 395, 397 भादवि थाना ढ़ेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर/ मु0अ0सं0 142/2018 धारा 457,380 भादवि थाना व जनपद सिद्धार्थनगर/ मु0अ0सं0 145/2018 धारा 457, 380 भादवि थाना व जनपद सिद्धार्थनगर/मु0अ0सं0 198/2018 धारा 379 भादवि थाना व जनपद सिद्धार्थनगर/ मु0अ0सं0 59/2018 धारा 457, 380 भादवि थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर/मु0अ0सं0 111/2018 धारा 379, 411 भादवि थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर/ मु0अ0सं0 246/2018 धारा 457, 380 भादवि थाना व जनपद सिद्धार्थनगर /मु0अ0सं0 274/2018 धारा41/411,413,419,420,467,468,471 भादवि थाना व जनपद सिद्धार्थनगर/ मु0अ0सं0 385/2018 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।
———————————————————————————
अनावरित अभियोग/ मु0अ0सं0 20/22 धारा 457, 380 भा0द0वि0 थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर/ मु0अ0सं0 21/22 धारा 457, 380 भा0द0वि0 थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर/ मु0अ0सं0 26/22 धारा 457, 380 भा0द0वि0 थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
———————————————————————————
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम/ उप-निरीक्षक जीवन त्रिपाठी, प्रभारी एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर, उप-निरीक्षक अमित कुमार, प्रभारी सर्विलांस जनपद सिद्धार्थनगर, उप-निरीक्षक रमाकान्त यादव मय टीम, थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर, उप-निरीक्षक रामगती मय टीम, थाना ढ़ेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर, मुख्य आरक्षी रमेश यादव, एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर, मुख्य आरक्षी राजीव शुक्ला, एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर , आरक्षी पवन तिवारी, एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर,आरक्षी अवनीश सिंह, एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर, आरक्षी मृत्युंजय कुशवाहा, एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर,आरक्षी देवेश कुमार यादव, सर्विलांस टीम जनपद सिद्धार्थनगर, आरक्षी विवेक कुमार मिश्र, सर्विलांस टीम जनपद सिद्धार्थनगर/आरक्षी अभिनन्दन सिंह, सर्विलांस टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।

“उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा उत्साहवर्धन हेतु नकद रुपये 20,000/- प्रदान किया गया”

Related Post

You Missed