Thu. Jan 16th, 2025

एसटीएफ व पुलिस बल की संयुक्त टीम ने अमर दुबे को मुठभेड़ में किया ढेर।

ब्रेकिंग/उत्तरप्रदेश

एसटीएफ व पुलिस बल की संयुक्त टीम ने अमर दुबे को मुठभेड़ में किया ढेर।blank blank

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में बुधवार तड़के एसटीएफ यूपी और स्थानीय पुलिस ने मुठभेड़ में विकास दुबे गैंग के शातिर अपराधी अमर दुबे को भी मार गिराया है।
कानपुर हत्याकांड में नामजद व वांछित अभियुक्त अमर दुबे को मौदहा थानाक्षेत्र में ढेर कर दिया है।
अमर दुबे के साथ में उसके दो साथी पकड़े गए हैं. एसटीएफ ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. विकास दुबे को पकड़ने के लिए कई जगहों पर लोकेशन सर्च की जा रही है । मुठभेड़ में मौदहा थाने के इंस्पेक्टर मनोज शुक्ला और एक एसटीएफ सिपाही को भी गोली लगी है। ये दोनों घायल पुलिस वाले घायल हैं। घायल पुलिस वालों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया है।
साथ में विकास  दाहिना अंग(साथी) अमर दूबे को जो
25 हजार का इनामी था। विकास दुबे के हथियार खरीद-फरोख्त में भी इसकी भूमिका रहती थी।

माना जा रहा है कि हिरासत में लिए गए अमर दुबे के दो साथियों से पूछताछ में कुछ अहम जानकारियां निकल कर बाहर आ सकती हैं।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464