Sun. Jan 5th, 2025

एसपी ग्रामीण आदित्य लहंगे के निर्देशों का पालन करती हुई मलिहाबाद पुलिस

ब्रेकिंग न्यूज़/मलिहाबाद- लखनऊ-04-08-020

एसपी ग्रामीण आदित्य लहंगे के निर्देशों का पालन करती हुई मलिहाबाद पुलिस

क्षेत्राधिकारी नईमूल हसन के आदेश पर अपराध निरीक्षक वहीद अहमद बारिश में भीगते हुए कर रहे डयूटी।

करोना महामारी के चलते बिना मास्क व हेलमेट के फर्राटा भर रहे बाइक सवार का कर रहे चालान।

लोगो को करोना महामारी में सोशल डिस्टेन्स, मास्क व सेनिटाइजर के उपयोग करने की कर रहे अपील

अभियान के दौरान कस्बा इंचार्ज गोपाल शर्मा,एसआई सुरेंद्र, कॉस्टेबल अलाउद्दीन,कांस्टेबल अनन्त कुमार,कांस्टेबल बलराम सिंह समेत फोर्स मौजूद रहा।

(लखनऊ से प्रसुन्न जोशी की रिपोर्ट———-)

Related Post