Thu. Jan 9th, 2025

एसपी सि0नगर ने बॉर्डर एरिया के ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ की बैठक/संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी करने के लिए किया निर्देशित

सिद्धार्थनगर 18 दिसम्बर 2022blank

एसपी सि0नगर ने बॉर्डर एरिया के ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ की बैठक/संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी करने के लिए किया निर्देशित

पुलिस अधीक्षक सि0नगर द्वारा नेपाल बॉर्डर से सटे ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ गोष्ठी का आयोजन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। अमित कुमार आनंद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर ने आज भारत–नेपाल सीमा की प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था हेतु कवच योजना के अंतर्गत लोटन, कपिलवस्तु,मोहाना थाना क्षेत्र के बॉर्डर एरिया के अंतर्गत ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों थाना मोहाना पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सुरक्षा के दृष्टिगत/शांति व्यवस्था बनाए रखने व अन्य अपराधों के संबंध में सूचनाओं को अवगत कराने हेतु जानकारी दी गई। अगर कोई अपरचित व्यक्ति जो काफी समय से गांव में रह रहा हो उसकी गतिविधियों संदिग्ध लगे,तथा ऐसे व्यक्ति जो देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हों तो उनके बारे में तत्काल हल्का प्रभारी व बीपीओ के अलावा थाना प्रभारी को तुरंत अवगत करने के लिए निर्देश दिया गया।

एस पी सी0नगर द्वारा ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों को उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया और उनके दायित्वों का बोध कराया। साथ ही उनको गांव के अन्य लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464