महराजगंज:-थाना पुरन्दरपुर
एस.ओ आशुतोष सिंह का शासन ने किया प्रमोशन,उपनिरीक्षक से बने निरीक्षक – एस.पी प्रदीप गुप्ता ने थ्री स्टार लगाकर उज्जवल भविष्य के लिए दी शुभकामना
महराजगंज जिले के पुरन्दरपुर थाना पर नियुक्त एसओ पुरंदरपुर आशुतोष सिंह का शासन ने किया प्रमोशन । एसपी महराजगंज प्रदीप कुमार गुप्ता ने थ्री स्टार लगाकर किया सम्मान । उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दिया बधाई ।
आप को बता दें कि – महराजगंज जिले के पुरंदरपुर थाना पर तैनात एसओ आशुतोष सिंह को शासन से मिला प्रमोशन । उपनिरीक्षक से निरीक्षक बने आशुतोष सिंह को पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप कुमार गुप्ता शुक्रवार को दिन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर थ्री स्टार लगाकर उज्जवल भविष्य का कामना करते हुए बधाई दिया है ।
उपनिरीक्षक से निरीक्षक का पद आशुतोष सिंह को मिलने पर स्टांप समेत स्थानीय लोगों ने बाधाई दिया ।
पुरंदरपुर थाना पर नियुक्त तेज तर्रार एसओ आशुतोष सिंह महराजगंज जनपद में प्रमोशन की प्रतीक्षा सूची में चल रहे थे। लेकिन शासन के द्वारा प्रमोशन की सूची जारी कर दिया गया । जिसमें उपनिरीक्षक से निरीक्षक बना दिए गए आशुतोष सिंह को जैसे ही पता चला पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्रा फरेंदा व स्टाप के फरेंदा कोतवाली कोतवाल गिरजेश उपाध्याय ,दिलीप शुक्ला, शाह मोहम्मद, एस आई रोहित कुमार सिंह, रामशंकर,बीबी राय, रमेश यादव,बिजया बहादुर, अभिषेक,शंकर सिंह,चंदन चौरसिया, धर्मेन्द्र यादव राहुल यादव ,दिनानाथ मौर्य, पंकज चौधरी हर्ष व्याप्त करते हुए बधाई दिया है।
(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक की रिपोर्ट…)