दिनांक 02-04-2021
एस0ओ0जी व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्टरी का भण्डाफोड़,अभियुक्तके कब्जे से निर्मित/अर्द्ध-निर्मित शस्त्र, कारतूस एवं भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद
थाना कोतवाली बांसी, चौकी डिडई पुलिस व एस0ओ0जी टीम जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा अवैध शस्त्र फैक्टरी का भण्डाफोड़, एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर, कब्जे से निर्मित/अर्द्ध-निर्मित शस्त्र, कारतूस एवं भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद ।
*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा* “अपराध की रोकथाम एंव अपराधियों की गिरफ्तारी एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान में, सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व अरूण चन्द्र, क्षेत्राधिकारी बांसी के कुशल निर्देशन में शैलेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली बांसी के नेतृत्व में उ0नि0 भानू प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी डिडई व उ0नि0 जीवन त्रिपाठी, प्रभारी एस0ओ0जी0 टीम के नेतृत्व में बीती रात मुखबीर द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति ग्राम साडीकला के मण्डी समिति के कमरे के अन्दर एक व्यक्ति जो अवैध शस्त्र का निर्माण व विक्रय रात्रि के समय चोरी से करते हैं कि मुखबिर की सूचना पर उ0नि0 श्री भानू प्रताप सिंह, व उ0नि0 श्री जीवन त्रिपाठी तथा सर्विलांस टीम मय हमराह फोर्स के साथ मौके पर पहुचंकर अभियुक्त को समय प्रातः समय 04:30 बजे गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 77/2021 धारा 3/5/25/26 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
*विवरण बरामदगी :-*
1- तीन अदद तमंचा 315 बोर (निर्मित) एक अदद अर्ध-निर्मित तमंचा 315 बोर, एक अदद तमंचा 12 बोर ।
2- 11 अदद नाल लोहे की ।
3- 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर ।
4- छोटी-बड़ी स्प्रिंग 19 अदद ।
5- एक अदद हथौडी बेट लगी हुयी, एक अदद हथौडा, दो अदद छैनी, दो अदद रिन्च, 54 अदद छोटा-बड़ा रिपीट, 10 अदद नट-बोल्ट, एक अदद आरी लोहे की ब्लेड लगी हुई, 05 अदद आरी ब्लेड, एक अदद ठिहा लोहे का, एक अदद सड़सी लोहे की, दो अदद पेचकश, एक अदद फूंकनी लोहे की, एक अदद लोहे की धोकनी, 26 अदद लोहे की चौड़ी पट्टी, 12 अदद लोहे की बॉडी के आकर की चद्दर,
एक अदद लोहे की लम्बी चद्दर, 12 अदद लोहे का वार्सल, एक पैकेट मोमबत्ती, एक अदद अधजली मोमबत्ती, दो अदद माचिस, दो छल्ला मॉर्टिन, एक अदद लोहे की रॉड मुडी हुई, दो अदद सरिया का टुकड़ा व एक अदद पिलास ।
6- नगद रुपये 1700/-
7- एक अदद पीली धातु की चैन ।
8- मोटरसाइकिल यू0पी0 55 ए0ई0 9419 पैशन प्रो
9- एक अदद मोबाइल एंड्रॉयड, एक अदद कलाई घड़ी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण* :-
1- अमरजीत सिंह उर्फ अरविन्द सिंह उर्फ लल्ला उर्फ नट देहाती पुत्र योगेन्द्र सिंह निवासी कलनाखोर थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास* :-
01- मु0अ0सं0 22/2017 धारा 457/380 भादवि0 थाना गोमतीनगर जनपद लखनऊ ।
02- मु0अ0सं0 35/2017 धारा 457/380 भादवि0 थाना गोमतीनगर जनपद लखनऊ ।
03- मु0अ0सं0 51/2017 धारा 307 भादवि0 थाना गोमतीनगर जनपद लखनऊ ।
04- मु0अ0सं0 1007/2017 धारा 457/380 भादवि0 थाना गोमतीनगर जनपद लखनऊ ।
05- मु0अ0सं0 1211/2017 धारा 380/411 भादवि0 थाना गोमतीनगर जनपद लखनऊ ।
06- मु0अ0सं0 1227/2016 धारा 147/148/307 भादवि0 थाना गोमतीनगर जनपद लखनऊ ।
07- मु0अ0सं0 1353/2017 धारा 457/380/411 भादवि0 थाना गोमतीनगर जनपद लखनऊ ।
08- मु0अ0सं0 1364/2017 धारा 457/380 भादवि0 थाना गोमतीनगर जनपद लखनऊ ।
09- मु0अ0सं0 1366/2016 धारा 457/380 भादवि0 थाना गोमतीनगर जनपद लखनऊ ।
10- मु0अ0सं0 1369/2016 धारा 457/380/411 भादवि0 थाना गोमतीनगर जनपद लखनऊ ।
11- मु0अ0सं0 12/2014धारा 457/380 भादवि0 थाना गाजीपुर जनपद लखनऊ(होंडा एवियेटर) ।
12- मु0अ0सं0 66/2014 धारा 457/380भादवि0 थाना जानकीपुरम जनपद लखनऊ(लाइसेंसी रिवाल्वर) ।
13- मु0अ0सं0 308/2016 धारा 457/380/411/401/34/120 भादवि0 थाना विभूतीखण्ड जनपद लखनऊ ।
14- मु0अ0सं0 461/2016 धारा 457/380/411 भादवि0 थाना विभूतीखण्ड जनपद लखनऊ ।
15- मु0अ0सं0 308/2016 धारा 457/380/411/401/34/120 भादवि0 थाना विभूतीखण्ड जनपद लखनऊ ।
16- मु0अ0सं0 519/2016 धारा 457/380/411/401/34/120 भादवि0 थाना विभूतीखण्ड जनपद लखनऊ ।
17- मु0अ0सं0 620/2016 धारा 457/380/411/401/34/120 भादवि0 थाना विभूतीखण्ड जनपद लखनऊ ।
18- मु0अ0सं0 461/2016 धारा 457/380/411 भादवि0 थाना विभूतीखण्ड जनपद लखनऊ ।
19- मु0अ0सं0 15/2017 धारा 457/380/411 भादवि0 थाना विभूतीखण्ड जनपद लखनऊ ।
20- मु0अ0सं0 26/2017 धारा 457/380/411 भादवि0 थाना विभूतीखण्ड जनपद लखनऊ ।
21- मु0अ0सं0 30/2017 धारा 41/411/413 भादवि0 थाना विभूतीखण्ड जनपद लखनऊ ।
22- मु0अ0सं0 1458/2016 धारा 457/380 भादवि0 थाना गोमतीनगर जनपद लखनऊ ।
23- मु0अ0सं0 1468/2016 धारा 392/457 भादवि0 थाना गोमतीनगर जनपद लखनऊ ।
24- मु0अ0सं0 1504/2016 धारा 457/380 भादवि0 थाना गोमतीनगर जनपद लखनऊ ।
25- मु0अ0सं0 1539/2016 धारा 457/380 भादवि0 थाना गोमतीनगर जनपद लखनऊ ।
26- मु0अ0सं0 1572/2016 धारा 457/380 भादवि0 थाना गोमतीनगर जनपद लखनऊ ।
27- मु0अ0सं0 1620/2016 धारा 457/380 भादवि0 थाना गोमतीनगर जनपद लखनऊ ।
28- मु0अ0सं0 1458/2016 धारा 457/380 भादवि0 थाना गोमतीनगर जनपद लखनऊ ।
29- मु0अ0सं0 284/2014 धारा 457/380/411 भादवि0 थाना महानगर जनपद लखनऊ ।
30- मु0अ0सं0 330/2014 धारा 457/380/411 भादवि0 थाना महानगर जनपद लखनऊ ।
31- मु0अ0सं0 374/2014 धारा 457/380/411 भादवि0 थाना महानगर जनपद लखनऊ ।
32- मु0अ0सं0 912/2016 धारा 457/380/411 भादवि0 थाना गाज़ीपुर जनपद लखनऊ ।
33- मु0अ0सं0 1087/2016 धारा 457/380/411 भादवि0 थाना गाज़ीपुर जनपद लखनऊ ।
34- मु0अ0सं0 1067/2016 धारा 457/380 भादवि0 थाना गाज़ीपुर जनपद लखनऊ ।
35- मु0अ0सं0 1059/2016 धारा 457/380/411 भादवि0 थाना गाज़ीपुर जनपद लखनऊ ।
36- मु0अ0सं0113/2020 धारा धारा 411/413/414 भादवि0 व 3/25/27 शस्त्र अधिनियम थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
इसके अतिरिक्त, अभियुक्त द्वारा पूछताछ में अन्य अपराधों में भी संलिप्त होने की बात स्वीकारी है, जिसके संम्बन्ध में अन्य जनपदों से जानकारी की जा रही है । अभियुक्त थाना खेसरहा, जनपद सिद्धार्थनगर का हिस्ट्रीशीटर भी है |
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण* :-
1. उ0नि0 भानू प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी डिडई थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
2. उ0नि0 जीवन त्रिपाठी प्रभारी एस0ओ0जी0 टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
3 . उ0नि0 शंशाक सिंह थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
4. उ0नि0 वैधनाथ शुक्ला चौकी डिडई थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
5. हे0का0 राजीश शुक्ला एस0ओ0जी0 टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
6. हे0का0 आनन्द प्रकाश एस0ओ0जी0 टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
7. आरक्षी वीरेन्द्र त्रिपाठी एस0ओ0जी0 टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
8. आरक्षी अखिलेश यादव एस0ओ0जी0 टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
9. आरक्षी अवनीश सिंह थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
10. आरक्षी पवन तिवारी एस0ओ0जी0 टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
11. हे0का0 अनूप राय, आरक्षी विवेक मिश्रा व आरक्षी दिलीप द्विवेदी सर्विलांस सेल सिद्धार्थनगर ।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)