Sat. Feb 1st, 2025

एस0ओ0जी/सर्विलांस टीम व थाना मोहाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ कर 01अभियुक्त को किया गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर/दिनांक 17 फरवरी 2024

एस0ओ0जी/सर्विलांस टीम व थाना मोहाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ कर 01अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जनपदीय एस0ओ0जी/सर्विलांस टीम व थाना मोहाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ कर 01अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार/अभियुक्त के कब्जे से पाँच अदद तमंचा, एक अदद अर्द्ध निर्मित तमंचा, छोटा-बड़ा नाल-12 अदद, एक अदद छीनी, दो अदद हथौड़ी एवं भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद/पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय भेजा गया।

सुश्री प्राची सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में, अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन, सुजीत कुमार राय क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी एस0ओ0जी0/सर्विलांस टीम व श्री जीवन त्रिपाठी थानाध्यक्ष मोहाना के नेतृत्व में थाना मोहाना पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ किया गया । विवरण इस प्रकार से है कि दिनांक 16.04.2024 को प्रभारी एस0ओ0जी0/सर्विलांस टीम व श्री जीवन त्रिपाठी थानाध्यक्ष मोहाना आपस में अपराध एंव अपराधियों के विषय में चर्चा कर रहे थे कि जरिए मुखबीर सूचना मिली कि ग्राम गोपीजोत गाँव के किनारे खेत से सटे मड़ई में एक ब्यक्ति अबैध असलहा बनाकर चोरी से बेचता है । आज भी बना रहा है । अगर जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। मुखबीर द्वारा बताये गये मड़ई के समीप पहुचने पर खट -खट की आवाज आ रही थी। पुलिस ने अपने आप को छिपते छिपाते हुये मड़ई को चारो तरफ से घेर लिया गया, हम पुलिस वालों को देखकर अन्दर काम कर रहा ब्यक्ति मड़ई से निकलकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस द्वारा 10–15 कदम दूर जाते-जाते खेत में पकड़ लिया गया। पकड़ा गया ब्यक्ति बंजारो की आवाज में चिल्लाने लगा, पकड़े गये ब्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम असगर अली उर्फ किनकिन पुत्र कतीवन बंजारा निवासी गोपीजोत थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर बताया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 70/2024 धारा 3/5/25/26 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया ।

बरामदगी का विवरण–पाँच अदद तमंचा, एक अदद अर्द्ध निर्मित तमंचा के अतिरिक्त छोटा-बड़ा नाल-12 अदद,तथा
एक अदद छीनी, दो अदद हथौड़ी, दो
अदद लोहे की सड़सी, चार अदद पेचकस छोटा-बड़ा, एक अदद लोहा काटने की आरी ब्लेड लगा हुआ, तीन अदद आरी ब्लेड, पाँच अदद रिंच छोटा-बड़ा, एक अदद लोहे की फूंकनी, एक अदद रेती, एक अदद सुम्ही, एक अदद लोहे का ठीहा, एक अदद लोहे की धौकनी मशीन, 14 अदद लोहे का पट्टी छोटी बड़ी, 31 अदद छोटा- बड़ा रिपिट, 29 अदद नट बोल्ट छोटा-बड़ा, 21अदद स्प्रिंग छोटा-बड़ा, रेकमार पेपर लगभग एक फिट, कोयला 2 किलोग्राम, एक पैकेट मोमबत्ती, एक अदद अधजली मोमबत्ती, एक अदद माचिस आदि ।
***********************************
गिरफ्तार अभियुक्त–असगर अली उर्फ किनकिन पुत्र कतीवन बंजारा निवासी गोपीजोत थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
***********************************blankblank
पुलिस द्वारा पूछ-ताछ के दौरान अभियुक्त असगर अली उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मेंरे द्वारा चोरी छिपे अबैध तमन्चा बनाकर नेपाल सीमा पर ₹5000/-₹10,000/- प्रति तमन्चा के रेट से बेचता हूँ और इसी से अपना जीवन यापन करता हूँ।
************************************
अभियुक्त असगर अली उर्फ किन किन का आपराधिक इतिहास- मु0अ0सं0 72/1997 धारा 20(1)/ 23 एनडीपीएस एक्ट थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर।

मु0अ0सं0 152/2000 धारा 457,380 भा.द.वि. थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर।

मु0अ0सं0 278/2000 धारा 394 भा.द.वि. थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर।

मु0अ0सं0 255/2001 धारा 3/4 गुण्डा अधिनियम थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर।

मु0अ0सं0 180/2002 धारा 110जी सीआरपीसी थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर।

मु0अ0सं0 116/2003 धारा 110जी सीआरपीसी थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर।

मु0अ0सं0 463/2012 धारा 3/5/8 गोबध एक्ट व 11 पशु क्रुरता अधिनियम थाना मोहाना सिद्धार्थनगर।

मु0अ0सं0 146/2013 धारा 110जी सीआरपीसी थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर।

मु0अ0सं0 211/13 धारा 395,412 भा.द.वि. थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर।

मु0अ0सं0 395/2013 धारा 395,412 भा.द.वि. थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर।

मु0अ0सं0 429/13 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर।

मु0अ0सं0 1038/2014 धारा 395,397,412 भा.द.वि. थानाशोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर।

मु0अ0सं0 173/2015 धारा 3/ 25 आर्मस एक्ट थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर।

मु0अ0सं0 1624/17 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।

मु0अ0सं0 233/2020 धारा 3/ 25 आर्मस एक्ट थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर।

मु0अ0सं0 235/2020 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर.

मु0अ0सं0 237/2020 धारा 420,467,468,671भा.द.वि. व 207 एम.वी. एक्ट थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर.

18.मु0अ0सं0259/2023 धारा 379/411 भा.द.वि. थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
***********************************
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–जीवन त्रिपाठी थानाध्यक्ष मोहाना, उ0.नि0.शेषनाथ यादव प्रभारी एसओजी टीम,उ0.नि0. सुरेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल टीम,उ.नि.अनूप मिश्रा, उ0नि0 अनिरूद्ध सिंह थाना मोहाना,
हे.का.दिलीप कुमार एस0ओ0जी0,
का.सत्येन्द्र कुमार, रोहित चौहान, छबिराज यादव एस0ओ0जी0,हे0का0 दिनेशचन्द यादव, रबि यादव, शैलेन्द्र गिरी, आनन्द प्रताप चौरसिया थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर.

Related Post