Wed. Feb 5th, 2025

एस0ओ0जी0 टीम नें मुठभेड में 05 अन्तर्राष्ट्रीय वाहन चोरों को 10 मोटरसाइकिल 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार…

सिद्धार्थनगर/ दिनांक 13-08-2021

एस0ओ0जी0 टीम नें मुठभेड में 05 अन्तर्राष्ट्रीय वाहन चोरों को 10 मोटरसाइकिल 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार…blank blank

डा0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु तीन स्कीम (अभियान) चलाया जा रहा है आज दिनांक 13-08-2021 को सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व श्री राणा महेन्द्र प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व एस0ओ0जी0 टीम जो संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग जमुआर नाले के पास कर रहे थे कि तभी तीन मोटरसाइकिल सामने से आती हुई दिखाई दि जिसे एस0ओ0जी0 टीम द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया तो पुलिस टीम को देख भागने लगें । उक्त तीन मोटरसाइकिल पर सवार 04 अभियुक्तों को पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया ।
*अभियुक्तों ने अपना नाम*
1)संजय कुमार उर्फ दिनेश पुत्र बाल गोविंद पाल निवासी पिपरी थाना चंद्रौटा जिला कपिलवस्तु नेपाल राष्ट्र ।

02)- असगर अली पुत्र मोहम्मद अली निवासी जियाभारा थाना बहादुरगंज जनपद कपिलवस्तु नेपाल राष्ट्र ।

03)- अटल उर्फ मुन्ना कहार पुत्र रामसेवक निवासी ग्राम रमवापुर थाना महाराजगंज तराई जनपद बलरामपुर

4)सचिन चौहान पुत्र रामदयाल चौहान निवासी विजयनगर थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर बताया।

पूछताछ में पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियुक्तों से भागने का कारण पूछा गया तो उन्होने बताया कि यह सभी मोटरसाइकिल चोरी की है तथा 6 मोटरसाइकिल और एक कल्याणपुर के अर्ध निर्मित मकान में रखी है जो चलकर बरामद करा सकते हैं उन तीनों उक्त अभियुक्तों के निशान देही पर महदेहिया कल्यालपुर में एक अर्ध निर्मित मकान से चोरी की गई 06 अन्य मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया l इन लोगों ने पूछताछ में बताया और हमारे दो साथी पीछे अभी आ रहे है । एस0ओ0जी0 टीम प्रभारी ने उक्त सूचना तत्काल प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थनगर को दी, संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कल्याणपुर के पास ही उक्त अभियुक्तों का इन्तजार करने लगे तभी एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए, जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो उक्त दोनों व्यक्तियों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिये, जिससे आरक्षी अवनीश सिंह को बाएं हाथ में फायर आर्म की चोट लगने से घायल हो गए, पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ में फायर किया गया तो अभियुक्त झिन्नू उर्फ छोटू दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया l एक अभियुक्त रामदयाल पुत्र घेराव निवासी विजय नगर पचपेड़वा भागने में सफल रहा l पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियुक्त को घेरकर समय सुबह करीब 04:00 बजे गिरफ्तार कर लिया गया । झिन्नू उर्फ छोटू की जामा तलासी में 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस बरामद हुआ, झिन्नू को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया ।

*पुलिस पूछताछ-*
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया कि हम सभी लोग मिलकर विभिन्न जनपदो से मोटरसाइकिल चोरी कर नम्बर प्लेट बदलकर एवं चैचिस नम्बर एवं इंजन नम्बर खुरच कर उनके ग्राहक मिलने पर सस्ते दामों पर नेपाल राष्ट्र में बेच देते है ।
गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर पर 180/21 धारा 307,41/411, 419, 420, 467,471, 413,भादवि0 व 181/21 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण–*
01- झिन्नू उर्फ छोटू पुत्र राधे निवासी पुरानी बाजार थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर ।
02- संजय कुमार उर्फ दिनेश पुत्र बाल गोविंद पाल निवासी पिपरी थाना चंद्रौटा जिला कपिलवस्तु नेपाल राष्ट्र ।
03- असगर अली पुत्र मोहम्मद अली निवासी जियाभारा थाना बहादुरगंज जनपद कपिलवस्तु नेपाल राष्ट्र ।
04- अटल उर्फ मुन्ना कहार पुत्र रामसेवक निवासी ग्राम रमवापुर थाना महाराजगंज तराई जनपद बलरामपुर ।
05- सचिन चौहान पुत्र रामदयाल चौहान निवासी विजयनगर थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर ।

*फरार अभियुक्त का नाम-*
6) रामदयाल पुत्र घेराव निवासी विजय नगर पचपेड़वा बलरामपुर

*बरामदगी का विवरण-*
01- अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस ।
02- दस अदद मोटरसाइकिल (1 अदद केटीएम मोटरसाइकिल, 01 अदद टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल बिना नंबर, 02 अदद हीरो पैशन प्रो, 01हीरो स्प्लेंडर प्लस ,01 हीरो सुपर स्प्लेंडर, 01हौंडा शाइन, 01 हीरो एचएफ डीलक्स, एक अदद टीवीएस विक्टर व हीरो सीडी डीलक्स )

*पंजीकृत अभियोग-*
01- मु0अ0स0 167/21 धारा 379, भादवि0 थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर ।
02- मु0अ0स0 179./21 धारा 379 भादवि0 थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर ।
03- मु0अ0स0178/21 धारा 379, 411 भादवि0 थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर ।
04- मु0अ0स056/21 धारा 379 भादवि0 थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
05- मु0अ0स0 72/21 धारा 379 भादवि0 थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
06- मु0अ0स0 225/20 धारा 379 भादवि0 थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।

गैंगस्टर झिन्नू लोनिया पुत्र राधे लोनिया निवासी रामलीला मैदान पुरानी बाजार तुलसीपुर बलरामपुर का आपराधिक इतिहास-

01- मु0अ0स0 05/91 धारा 379/411 भादवि0 थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर ।
02- मु0अ0स0 310/91 धारा 394 भादवि0 थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर ।
03- मु0अ0स0 59/94 धारा 44/109सीआरपीसी0 थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर ।
04- मु0अ0स0 64/95 धारा 457/380 भादवि0 थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर ।
05- मु0अ0स0 86/95 धारा 109 सीआरपीसी0 थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर ।
06- NCR 70/95 धारा 323/504 भादवि0 थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर ।
07- NCR 84/95 धारा 323/504 भादवि0 थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर ।
08- मु0अ0स0 142/95 धारा 03 उ0प्र0 गुण्डा एक्ट थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर ।
09- मु0अ0स0 169/95 धारा 08/20 NDPS एक्ट थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर ।
10- मु0अ0स0 166/96 धारा 147/148/149/307 भादवि0 थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर ।
11- मु0अ0स0 167/96 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर ।
12- मु0अ0स0 168/96 धारा 08/21 NDPS एक्ट थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर ।
13- मु0अ0स0 186/96 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर ।
14- मु0अ0स0 44/96 धारा 380/457/411 भादवि0 थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर ।
15- मु0अ0स0 79/96 धारा 380/457/411 भादवि0 थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर ।
16- मु0अ0स0 120/96 धारा 380/457/411 भादवि0 थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर ।
17- मु0अ0स0 90/99 धारा 03 उ0प्र0 गुण्डा एक्ट थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर ।
18- मु0अ0स0 37/02 धारा 110 G सीआरपीसी0 थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर ।
19- मु0अ0स0 216/02 धारा 03 उ0प्र0 गुण्डा एक्ट थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर ।
20- मु0अ0स0 205/02 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर ।
21- मु0अ0स0 206/02 धारा 394/411/412/414 भादवि0 थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर ।
22- मु0अ0स0 737/15 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर ।
23- मु0अ0स0 777/04 धारा 324 भादवि0 थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
01- कृष्णदेव सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना सिद्धार्थनगर ।
02- जीवन त्रिपाठी, प्रभारी एस0ओ0जी0 टीम, जनपद सिद्धार्थनगर ।
03- हरेन्द्र नाथ राय उ0नि0 थाना सिद्धार्थनगर ।
04- चन्दन कुमार उ0नि0 थाना सिद्धार्थनगर ।
05- सुरेन्द्र सिंह उ0नि0 थाना सिद्धार्थनगर ।
06- मु0आ0 रमेश यादव
07- का0 वीरेन्द्र त्रिपाठी,
08- का0 अवनीश सिंह
09- का0 पवन तिवारी
10- का0 मृत्युन्जय कुशवाहा

नोट- पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परीक्षेत्र व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम के उत्साह वर्धन हेतु 25,000 – 25000 रुपए नगद पुरुस्कार दिया गया है ।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464