लखनऊ/दिनाँक 12 जून 2023
ऐतिहासिक बुद्धेश्वर मंदिर पर हो रहे विकास कार्यो को देखने पहुंचे लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी..
“बुद्धेश्वर विकास महासभा के अनुरोध पर लखनऊ के ऐतिहासिक बुद्धेश्वर मंदिर पर हो रहे विकास कार्यों को देखने पहुंचे,लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष
इंद्रमणि त्रिपाठी”
लखनऊ। बुद्धेश्वर विकास महासभा के अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि बुद्धेश्वर विकास महासभा के संरक्षक भाजपा नेता राम शंकर राजपूत, भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल (पंजी०) के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मेयर प्रत्याशी लखनऊ भाजपा नेता अजय त्रिपाठी मुन्ना के अनुरोध पर सरकार द्वारा बुद्धेश्वर मंदिर पर कराए जा रहे विकास कार्य को देखने पहुंचे उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण इंद्रमणि त्रिपाठी।
ऐतिहासिक बुद्धेश्वर मंदिर पर पहुंचने पर उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण इंद्रमणि त्रिपाठी जी का बुद्धेश्वर विकास महासभा के संरक्षक रामशंकर राजपूत, संरक्षक अजय त्रिपाठी मुन्ना, अध्यक्ष राजेश शुक्ला, महामंत्री एस० पी० पांडे, मीडिया प्रभारी सुखपाल सिंह संतोष, उपाध्यक्ष पी०एन० गुप्ता ने माला पहनाया व बुके भेंट कर अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया। उसके उपरांत बुद्धेश्वर मंदिर पर भगवान भोलेनाथ का दर्शन कर शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजन किया।
राजेश शुक्ला ने बताया कि दर्शन पूजन के उपरांत संगठन के संरक्षक रामशंकर राजपूत, संरक्षक अजय त्रिपाठी मुन्ना के साथ लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी ने बुद्धेश्वर मंदिर पर सरकार द्वारा एवं लखनऊ विकास प्राधिकरण के द्वारा कराये जा रहे सारे विकास कार्य एवं उनकी गुणवत्ता को एक-एक करके देखा एवं परखा गया। मौके पर उपस्थित लखनऊ विकास प्राधिकरण के सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मंदिर पर जितने भी कार्य हो रहे हैं उसमे गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। मंदिर में हो रहे सभी कार्य बहुत अच्छे तरीके से होने चाहिए क्योंकि यह लोगों के आस्था का मामला है।
उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण इंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि हमारे आपके और विभाग के लिए यह सौभाग्य की बात है कि हम भगवान के काम में कुछ अपना योगदान दे पा रहे हैं, हम सभी लोग सरकारी फंड के साथ-साथ अपनी तरफ से भी कुछ न कुछ करने की कोशिश करेंगे। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा मंदिर पर जो बचे हुए काम है उसे भी प्राथमिकता के आधार पर कराने के लिए अपने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।
भवदीय:–राजेश शुक्ला,अध्यक्ष
बुद्धेश्वर विकास महासभा…