लखनऊ/दिनांक 17 अक्टूबर 2024
ऑल इण्डिया कुली संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में अखिल भारतीय बैठक में कुलियों ने अपनी मांगो को लेकर रखा प्रस्ताव
लखनऊ। दिनांक 17 अक्टूबर 2024 को आयोजित कुलियों की अखिल भारतीय बैठक में अपनी मांगो को लेकर प्रस्ताव रखा जिसमे रेलवे स्टेशनो पर आउटसोर्सिंग में शुरू की गई ट्राली प्रथा को रद्द किया जाने, तथा बैटरी रिक्शा के लिए नियमावली तैयार कर विकलांग, बीमार, वृद्ध लोगो के लिए चलाया जाए। और इसमें ज्यादा भारी लोडेड समान ढोने पर रोक लगाई जाए। कुलियों को रेलवे के आदेशो के अनुरूप उनके बच्चों को शिक्षा, मुफ्त इलाज, हेल्थ कार्ड, वर्दी आदि की सुविधा प्रदान की जाए। साथ में दुर्घटना बीमा लाभ एंव वृद्ध कुलियों को पेशन दी जाए।
प्रयागराज में कुलियों पर लगाए मुक़दमे वापस लिए जाए आदि तमाम मांगो को ज्ञापन देकर मांग किया। ऑल इण्डिया कुली संयुक्त मोर्चा के महामंत्री फतेह मोहम्मद ने बताया कि बैठक में शामिल देश भर के सैकड़ो संगठनों द्वारा संचालित रोजगार अधिकार अभियान का पुरजोर समर्थन किया गया, साथ ही रोजगार के लिए संसाधन जुटाने के लिए देश भर के सुपर रिच और कारपोरेट घरानो की सम्पत्ति पर टैक्स लगाने, हर नागरिक को सम्मान जनक जीवन के लिए शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार व समाजिक सुरक्षा देने और सभी रिक्त सरकारी विभागों के पदो को भरने की मांग को उठाया गया। बैठक में 10 नवंबर 2024 को दिल्ली में आयोजित इस अभियान के राष्ट्रीय सम्मलेन में भाग लेने की अपील भी की गई।