Mon. Jan 6th, 2025

औद्योगिक विकास के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के बढ़ते कदम

blank

लखनऊः 22 अक्टूबर, 2024

औद्योगिक विकास के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के बढ़ते कदम

लखनऊ: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश में सभी प्रकार के उद्यमों, उद्योगों की स्थापना तेजी से हो रही है। उद्यम/उद्योग-धंधे स्थापित करने वाले उद्यमियों को हर स्तर पर सुविधा व सहयोग दिया जा रहा है। निवेश मित्र के माध्यम उद्यमियों को उद्यम स्थापना के क्रम में वांछित अनापत्ति/लाइसेन्स/अनुमति आदि को प्राप्त करने की पूर्णतया ऑनलाइन व्यवस्था की गई है जिससें उद्यमी समयबद्ध रूप से स्वीकृतियाँ आदि प्राप्त कर रहे है। तत्कम में विभाग की रोजगार परक योजना यथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना को निवेश मित्र पोर्टल से लिंक करा दिया गया है जिससे आवेदन कर्ताओं को आवेदन करने में और अधिक सुविधा प्राप्त हो गयी है। उक्त के साथ ही पोर्टल के माध्यम से योजनाओं का अनुश्रवण भी अधिक प्रभावी ढंग से सुनिश्चित कराया जा रहा है। प्रदेश सरकार के इन प्रयासों से वित्तीय वर्ष 2020-21 से दिनाक 18.04.2024 तक कुल लगभग 2794180 उद्यम पंजीकृत हुये हैं।
उ०प्र० सूक्ष्म एवं लघु उद्योग तकनीकी उन्नयन योजना, हस्तशिल्प विपणन प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री हस्तशिल्प पेंशन योजना, विशिष्ट शिल्पकारों के लिए पेंशन योजना, 72 घण्टे में अभिस्वीकृति प्रमाण-पत्र निर्गमन, स्टाम्प ड्यूटी छूट और कारीगरों की सूची को ऑनलाइन कराया गया। प्रदेश सरकार द्वारा उद्यमियों के विलम्बित भुगतान की समस्या के त्वरित निराकरण हेतु राज्य स्तर पर गठित फैसिलिटेशन काउसिंल की व्यवस्था को मण्डल स्तर पर विकेन्द्रीकृत किया गया है. जिससें उद्यमियों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण हो सके।

लोन मेला-उ0प्र0 सरकार द्वारा लाकडाउन के विषम समय में एमएसएमई इकाईयों को लाभान्वित कराने हेतु 03 केडिट आनलाइन लोन मेला का आयोजन किया गया। प्रदेश के लोगों को रोजगार उपलब्ध करा कर उन्हें स्वावलंबी बनाने हेतु दिनाक 23-06-2021 को ऑनलाइन रोजगार संगम कार्यक्रम में लगभग सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों की इकाइयों को आनलाइन ऋण वितरण किया गया। एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत 09 जनपदों में सामान्य सुविधा केंद्र का ऑनलाइन शिलान्यास हुआ तथा ई-सेवा पोर्टल का भी शुभारम्भ किया गया। तत्क्रम में दिनांक 30-06-2022 को मिशन रोजगार के तहत रोजगार संगम लोन मेला समारोह का आयोजन करते हुए ऑनलाईन ऋण वितरण किया गया एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत 05 जनपदो में सामान्य सुविधा केंद्र का ऑनलाइन उदघाटन हुआ। 27 जून 2023 को अन्तर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस के अवसर पर एक वृहद ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एमएसएमई क्षेत्र के समग्र विकास हेतु बैंकों द्वारा रू० 20 हजार करोड का ऋण वितरण किया गया। दिनांक 03-01-2024 को एमएसएमई क्षेत्र हेतु रू0 51000 करोड के मेगा ऋण वितरण समारोह में मुख्यमंत्री उ0प्र0 के कर कमलों द्वारा जनपद मथुरा, मेरठ, अमरोहा, सीतापुर के लिए 04 प्लेज पार्क हेतु चेक वितरण किया गया तथा 03 ओडीओपी सीएफसी जनपद सहारनपुर सम्भल, मुरादाबाद का लोकार्पण किया गया। ओडीओपी उत्पादों के वृहद प्रचार-प्रसार हेतु निगम द्वारा तैयार की गई कॉफी टेबल बुक का विमोचन मुख्यमंत्री द्वारा किया जा चुका है।

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम कलस्टर विकास योजना के अन्तर्गत 04 सामान्य सुविधा केन्द्र (सीएफसी) स्थापित किये जा चुके है एवं 02 स्थापनाधीन है। 14 से 27 नवम्बर, 2021 के मध्य भारत अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला का सफलता पूर्वक आयोजन नई दिल्ली में किया गया जिसमें विभाग को “गोल्डन पुरस्कार” प्राप्त हुआ है। 14 से 27 नवम्बर 2022 के मध्य भारत अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में उत्तर प्रदेश को फोकस राज्य का पुरस्कार प्राप्त हुआ। वर्तमान में 14 से 27 नवम्बर, 2023 के मध्य आयोजित भारत अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला का आयोजन नई दिल्ली में भागीदारी के लिये फोकस राज्य उत्तर प्रदेश को विशेष प्रशंसा पदक से पुरस्कृत किया गया जिसमें एम0एस0एम0ई0 एवं एक जनपद एक उत्पाद के स्टॉल लगाये गये थे। उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस)-ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश में दिनांक 21 से 25 सितम्बर, 2023 तक प्रथम यू0पी0आई0टी0एस0 का उद्घाटन महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्वारा किया गया।

उक्त शो में प्रदेश एक्सपोर्टर्स सहित ओडीओपी उत्पाद विभिन्न सेक्टर की इकाईयो तथा सरकारी एवं निजी प्रतिष्ठानों ने अपने स्टॉल लगाये। शो में लगभग 70 देशों के ब्रायर्स द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस शो के माध्यम से प्रदेश में निवेश तथा एक्सपोर्ट बढ़ाने की दिशा में सफल प्रयास किया गया है।
भारत सरकार द्वारा शासकीय क्रय हेतु पारदर्शी एवं गुणवत्ता परख व्यवस्था के अन्तर्गत सामान्य क्रय व्यवस्था लागू की गयी है जिसे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी अंगीकृत किया गया है उ0प्र0 में जेम सेल लखनऊ में स्थापित किया गया।

उत्तर प्रदेश को सरकारी विभागों में देश में सबसे अधिक जैम पोर्टल पर क्रय किये जाने पर भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया गया। क्रेता विक्रेता गौरव सम्मान समारोह-2023 के विभिन्न कैटेगरी के अवार्डस में प्रदेश को 6कैटेगरी में प्रथम स्थान तथा 2 कैटेगरी में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। प्रदेश में तृतीय ग्राउण्ड बैंकिग सेरेमनी दिनांक 03 जून 2022 को आयोजित की गयी जिसमें एमएसएमई क्षेत्र के 159 उद्यमियों द्वारा उद्यम स्थापनार्थ शिलान्यास कराया गया जिसके अन्तर्गत रू0 1934.64 करोड की पूँजी निवेश आच्छादित है। प्रदेश सरकार द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन दिनांक 10-12 फरवरी, 2023 को किया गया, निवेश को आकर्षित करने हेतु एमएसएमई क्षेत्र में भी 8877 एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित करायें गये जिससे रू0 138127.45 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुये हैं जिन्हे धरातल पर लाने हेतु लगातार समीक्षा एवं अनुश्रवण किया जा रहा है जिससे अधिक से अधिक रोजगार सृजन हो सकें।

इसी क्रम में दिनांक 19.02.2024 को आयोजित Ground Breaking Ceremony @ 4.0 में एमएसएमई क्षेत्र के 2605 एमओयू के रू0 39967.99 करोड के निवेश प्रस्तावों को शामिल किया गया।
प्रदेश में विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर दिनांक 17.09.2022 को 40 हस्तशिल्पियों को पुरस्कृत किया गया है। उ०प्र० सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य पुरस्कार योजना के अन्तर्गत 65 उद्यमियों को भी पुरस्कृत किया गया। विश्वकर्मा जयन्ती की पूर्व संध्या पर दिनांक 16.09.2023 को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को टूलकिट वितरित किये गये। विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर दिनांक 17.06.2024 को हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों को टूलकिट वितरित किये गये तथा एमएसएमई इकाईयों को रू0 50,000 करोड़ के ऋण वितरित किये गये। ओ०डी०ओ०पी० ई-कामर्स (odopmart.com) पोर्टल लॉन्च किया गया है। सभी e-commerce website पर ओ०डी०ओ०पी० उत्पादों का विक्रय किया जा रहा है। e-commerce website पर 20,000 से अधिक ओ०डी०ओ०पी० उत्पाद बेचे जा रहे हैं। प्रदेश की उत्पादित वस्तुओं की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मांग बढ़ रही है। देश के निर्यात में प्रदेश की भागीदारी को दोगुना करके प्रदेश के आर्थिक विकास के पथ को प्रशस्त करने के उद्देश्य से ‘एक्सपो मार्ट, लखनऊ एवं ग्रेटर नोयडा’ की स्थापना भी की गई है। विश्व प्रसिद्ध भदोही के कलात्मक ऊनी कालीनों एवं ऊनी दरियों के उत्पादन एवं निर्यात की अभिवृद्धि हेतु भदोही में ‘भदोही कार्पेट बाजार (एक्सपो मार्ट)’ की स्थापना की गयी है।

औद्योगिक अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु अभिनव प्रयास के रूप में PLEDGE (Promoting Leadership in Developing Growth Engines) योजना लायी गयी है. जिसके अंतर्गत 10 से 50 एकड़ तक के एम.एस.एम.ई. पार्क विकसित करने हेतु वांछित लागत रू0 50 लाख प्रति एकड की दर से 1ः वार्षिक साधारण ब्याज पर उपलब्ध करायी जा रही है,इस योजना के उत्साहवर्धन परिणाम प्राप्त हुए है एवं प्रदेश में अब तक कुल 11 प्लेज पार्कों की स्वीकृति जनपद अलीगढ़, सहारनपुर, कानपुर देहात, हापुड़ सम्भल, झांसी, मेरठ अमरोहा, सीतापुर, मथुरा एवं उन्नाव में की जा चुकी है, मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना का शुभारम्भ किया गया है।

उक्त योजनान्तर्गत सूक्ष्म उद्यमियों के दुर्घटनाग्रस्त होने पर इन इकाईयों को अधिकतम रू0 5.00 लाख तक की सीमा तक वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। वर्ष 2023-24 में प्रदेश में 02 इकाईयों को कुल रू0 10.00 लाख की वित्तीय सहायता प्रदान की गयी है। योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 में 01 उद्यमी के सन्दर्भ में आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है जो प्रकियाधीन है। प्रदेश के शिक्षित एवं प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर नये सूक्ष्म उद्योगों की स्थापना हेतु वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से वर्ष 2024-25 के बजट में नई योजना के रूप में “मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान” प्रारम्भ किया गया है जिसके लिये 1000 करोड़ रूपये का प्राविधान किया गया है।

के0एल0 चौधरी, मो0नं0- 9453067441

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *