Sat. Mar 29th, 2025

कजरी महोत्सव में लोकगीत व सांस्कृतिक गीतों से बाधा शमां

कजरी महोत्सव में लोकगीत व सांस्कृतिक गीतों से बाधा शमां-blank blank

 कजरी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन अमन पांडे महामंत्री प्रधान दुबौलिया विधायक अजय सिंह ने किया। लोक गायिकाओं ने कजरी गीत प्रस्तुत कर लोगो को झूमने के लिए विवश कर दिया।

विधायक अजय सिंह ने स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं, आशा बहुओ को अंगबस्त्र व प्रशस्तिपत्र देकर मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित कराया। लखनऊ के रिदम स्कूल के छात्र छात्राओं ने सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपने जादू का जलवा विखेरा,

कजरी महोत्सव मे सीडीओ की धर्मपत्नी डा. श्रेया ने बाके बिहारी लाल व सोचेंगे तुम्हें प्यार करते नही सुनाकर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। उपस्थित दर्शकों ने तालियो की गडगडाहट से स्वागत किया।

डॉ० सुनीता सिंह, डॉ० श्रेया, ब्लॉक प्रमुख विक्रमजोत कृष्ण कुमार सिंह जी, शिव प्रसाद सिंह, शिव बक्श सिंह, सुनील सिंह, बलवंत सिंह, सुरेन्द्र सिंह, प्रवीण कुमार,अम्बुज सिंह, सुरेश सिंह, देवेंद्रधर द्विवेदी, अमन पाण्डेय,ओमकार सिंह, अखिलेश सिंह, राम ललित पांडेय, भाजपा कार्यालय प्रभारी विनोद गुप्ता, राजन पांडेय, दुर्गेश सिंह, वीरू सिंह सहित तमाम पार्टी के पदाधिकारी एवं सम्मानित कार्यकर्तागण मौजूद रहे

Related Post