कपिलवस्तु महोत्सव कार्यक्रम का मुख्य अतिथि भारत सरकार जनरल वी0के0सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित व फीता काटकर शुभारंभ किया
सिद्धार्थनगर 20 नवम्बर 2021/कपिलवस्तु महोत्सव 2021
दिनांक 20 नवम्बर से 24 नवम्बर 2021 तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्यमंत्री सडक, परिवहन राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार जनरल वी0के0सिंह, विशिष्ठ अतिथि मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शिशु कल्याण, उ0प्र0 सरकार जय प्रताप सिंह, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा विभाग उ0प्र0 सरकार, डॉ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी, सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, द्वारा कपिलवस्तु महोत्सव 2021 मेला का फीता काटकर तथा द्वीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन कर विधिवत शुभारम्भ किया गया।
उद्घाटन के अवसर पर विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, विधायक शोहरतगढ़ चौधरी अमर सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा गोविन्द माधव, अध्यक्ष जिला पंचायत प्रतिनिधि उपेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर व समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा जनता उपस्थित रही।
कपिलवस्तु महोत्सव 2021 के उद्घाटन के पश्चात बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक/अध्यापिकाओं द्वारा संयुक्त रूप से सामूहिक मां सरस्वती वंदना का गायन किया गया। मुख्य अतिथि मा0 राज्यमंत्री सडक, परिवहन राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार जनरल वी0के0सिंह, विशिष्ठ अतिथि मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शिशु कल्याण, उ0प्र0 सरकार जय प्रताप सिंह, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा विभाग उ0प्र0 सरकार, डॉ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी, सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायकगणों एवं जनप्रतिनिधियों को जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग, द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि राज्यमंत्री सडक, परिवहन राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार जनरल वी0के0सिंह ने कपिलवस्तु महोत्सव के आयोजन हेतु जिला प्रशासन की सराहना की,उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि देश के प्रत्येक हिस्से को अच्छी सड़को से जोड़ा जाये। यदि यहां पर भूमि मिल जाती है तो बुद्धा सर्किट को वायु मार्ग से जोड़ा जायेगा। जनपद सिद्धार्थनगर भगवान बुद्ध के नाम से जाना जाता है भगवान बुद्ध शान्ती के प्रतीक हैं। जनपद सिद्धार्थनगर अन्य जनपदों की तुलना में सांस्कृतिक एवं अन्य विधाओं में यहां के बच्चें आगे जा रहे है। इसका श्रेय कपिलवस्तु महोत्सव के कार्यक्रमों के आयोजन में भागीदारी से हो रहा है।
विशिष्ठ अतिथि मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शिशु कल्याण, उ0प्र0 सरकार जय प्रताप सिंह ने कहा कि कपिलवस्तु महोत्सव के भव्य आयोजन हेतु जिला प्रशासन की सराहना करते हुए भव्य महोत्सव के आयोजन हेत बधाई दी,उन्होंने कहा कि भगवान गौतम बुद्ध की पावन धरती पर कपिलवस्तु महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव के आयोजन से सांस्कृतिक विरासत और ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को महोत्सव के माध्यम से अपनी प्रतिभा संवारने का अवसर मिलता है। मा0 मंत्री जी ने कहा कि भारत सरकार/प्रदेश सरकार की योजनाओं से पात्र लोगो का लाभान्वित किया जा रहा है।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा मंत्री ने उद्घाटन के पश्चात महोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा जनपद सिद्धार्थनगर विकास की ओर अग्रसर है।उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान जनपद सिद्धार्थनगर में प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलो में सबसे ज्यादा नामांकन किया गया। आपरेशन कायाकल्प योजनान्तर्गत स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चे को बेहतर शिक्षा दी जा रही है। जनपद सिद्धार्थनगर नई ऊचाईयों को प्राप्त करे।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा विभाग उ0प्र0 ने कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनमानस में पंहुचाने का इस कपिलवस्तु महोत्सव 2021 के आयोजन का यही उद्देश्य है। उन्होंने कपिलवस्तु महोत्सव 2021 के कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक सम्पन्न होने की जनपदवासियों को अपनी शुभकामनायें दी।
इस अवसर पर सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने आजादी का अमृत महोत्सव तथा कपिलवस्तु महोत्सव 2021 के सफल आयोजन में जिलाधिकारी एवं उनके सहयोगी अधिकारियों द्वारा इस भव्य आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने में दिये गये योगदान की सराहना की गयी। सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि जनपद सृजन से लेकर अब तक हमारा जनपद विकास की ओर अग्रसर है।
सांसद जगदम्बिकापाल ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर देश की एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्य बनाने का संकल्प लेना चाहिए। गौतम बुद्ध की धरती से शान्ति अंहिसा और सौहार्द का सन्देश पूरे विश्व में गया। काला नमक चावल विश्व में प्रसाद के रूप में जा रहा है। भारत सरकार/प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओ के माध्यम से युवाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है।
आज अपने देश में हथियारो, जहाजो का आदि का उत्पादन अपने देश में ही हो रहा है। हमे अन्य देशो पर निर्भर नही रहना है। आज हम आयात नही निर्यात भी कर रहे है।
विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही ने कपिलवतु महोत्सव-2021 के भव्य आयोजन हेतु जिला प्रशासन की सराहना करते हुए बधाई दी ।
मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि, सांसद, विधायक गणों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कपिलवस्तु महोत्सव 2021 के उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया तथा साथ ही साथ सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा इस महोत्सव कार्यक्रम की सफलता के लिए किये गये कठिन परिश्रमों की सराहना करते हुए सभी लोगो के प्रति आभार प्रकट किया,
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने पांच दिवसीय कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए सभी जनपदवासियों से अपील किया कि कपिलवस्तु महोत्सव 2021 आयोजित होने वाले पांच दिवसीय कार्यक्रमों में उपस्थित होकर कार्यक्रमों को देखे व सफल बनायें।
इसके पश्चात मुख्यमुख्य अतिथि राज्यमंत्री सडक, परिवहन राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार जनरल वी0के0सिंह, विशिष्ठ अतिथि के साथ सांसद, विधायक व प्रशासन के लोगों के साथ मेला परिसर में लगी शासकीय प्रदर्शनी, काला नमक जोन, कामर्शियल जोन, शिल्प जोन, फूड जोन व मीना बाजार का भ्रमण किया गया तथा सूचना विभाग द्वारा लगायी गयी सचल प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।